कामशेत रेलवे स्टेशन में सुविधाएं बढ़ाने की मांग

कामशेत समाचार | देश भर में जहां मेट्रो स्टेशनों का दौर शुरू  हो गया है वहांकामशेत रेलवे स्टेशन आज भी सुविधाओं की कमी से जूझ रहा है. यहां रेलवे स्टेशन में नया टिकट काउंटर शुरू करने, रेल यात्रियों के लिए शेड लगाने सहित 10 विभिन्न मांगों का ज्ञापन कांग्रेस द्वारा

डीआरएम को सौंपा गया है. ज्ञापन देते वक्‍त कांग्रेस पार्टी के महासचिव रोहिदास वालुंज, अनुसूचित जाति-जनजाति सेल के अध्यक्ष सुभाष भांडे, उपाध्यक्ष बंटी चव्हाण, कार्याध्यक्ष सचिन वाघचौरे, सह कार्याध्यक्ष दशरथ वाघमारे, महासचिव इंदरमलजी परमार, ज्ञानेश्‍वर दाभाडे, सुभाष छाजेड, पत्तुसेठ गदिया, अभिजीत हरि, जयदास गवारी, शंकर हिले, दामोदर म्हस्के, कैलाश माणकर, अमीर आढालगे उपस्थित थे. पुणे विभाग के संपर्क अधिकारी आर.एन. रैना ने ज्ञापन स्वीकार किया.

सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि समय पर टिकट नहीं मिलता है. यात्री शेड नहीं होने से धूप में यात्रियों को खड़े रहकर ट्रेन का इंतजार करना पड़ता है. लोनावला-पुणे के बीच प्लेटफार्म की ऊंचाई बढ़ाना जरूरी है. रेलवे स्टेशन में शौचालय व पीने के पानी की व्यवस्था नहीं है. स्टेशन परिसर में पुलिस बंदोबस्त हो. शाम के समय लोनावला से पुणे की तरफ जाने वाली लोकल का कामशेत में स्टॉपेज देने की मांग की गई है.