घुमंतू समाज को राष्ट्रीय स्तर पर डीएनटी प्रवर्ग में शामिल करने की मांग

पिंपरी : समाचार ऑनलाइन – घुमंतू समाज को राष्ट्रीय स्तर पर डीएनटी यानी डी नोटिफाइट ट्राइब प्रवर्ग में शामिल करने केंद्रीय बजट में समाज के सर्वांगीण विकास के लिए अलग से 25 हजार करोड़ का आबंटन, ‘दादा भिकू इदाते कमीशन’ की रिपोर्ट की सिफारिशों को तत्काल लागू करने समेत विभिन्न मांगों को लेकर घुमंतू जनजाति समाज क्रांति मोर्चा की ओर से मंगलवार को पिंपरी चिंचवड़ शहर में मोर्चा निकाला गया। इस मोर्चा में समाज के लोग अपनी पांरपारिक वेषभूषा व वाद्य के साथ शामिल हुए थे।
घुमंतू समुदाय के लिए अलग यूनिवर्सिटी, केंद्र व राज्य सरकार की नौकरियों में एनटीबी का आरक्षण बढाने, मेट्रो परियोजना की नौकर भर्ती में समुदाय के लिए अलग सीटें रखें, जनगणना में एनटी, डीएनटी, वीजेएनटी, ओबीसी समाज की अलग जातिनिहाय गणना की जाय, एनटी (बी) का आरक्षण आबादी के अनुसार बढाने समेत अपनी विभिन्न लंबित मांगों के लिए आगामी अधिवेशन के दौरान मुंबई के आजाद मैदान में धरना आंदोलन करने की चेतावनी घुमंतू जनजाति समाज क्रांति मोर्चा के संस्थापक अध्यक्ष संजय मारुति कदम ने दी है।
आकुर्डी खंडोबा माल से शुरू हुआ यह मोर्चा पुणे मुंबई महामार्ग से पिंपरी स्थित डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर स्मारक चौक तक पहुंचा। यहां पहुंचने के बाद क्रांति मोर्चा के प्रतिनिधि मंडल ने पिंपरी चिंचवड़ मनपा आयुक्त श्रावण हार्डिकर से मिलकर अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा। इस आंदोलन में मारुती शंकर कदम, रजनी पाचंगे, दिलीप भोरे, तुकाराम महाजन, धर्मा महाजन, संतोष थिटे, एड. कैलास भोसले, राम इंगले, गोरख लगस, संतोष कदम, शामराव वाकोडे, विशाल जाधव, शाहिर श्रीकांत रेणके, बलराज भाटे, सोमनाथ इंगले, मनाली भोसले, ज्ञानेश्वर सालवे, भारत भोसले, महादेव कांबले, शाहिर शिवाजी थिटे, चंदन अटक, संतोष वाघमारे, मिनाक्षी चव्हाण शामिल थे।