खुशखबरी ! सोने की कीमत में साल की सबसे बड़ी गिरावट ! जल्दी से जाने नई रेट 

नई दिल्ली, 25 फरवरी – सोना चांदी खरीदने वालो के लिए लम्बे समय बाद खुश करने वाली खबर आई है।  दिल्ली में सर्राफा बाजार में 10 ग्राम सोने की कीमत में 954 रुपए की गिरावट आई है. जबकि एक किलो चांदी की कीमत में 80 रुपए की कमी दर्ज की गई है. इससे पहले सोमवार को  सोना की कीमत अब तक सबसे उच्चतम स्तर 44503 रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया था.

सोने की नई कीमत 
अब सोने की कीमत में प्रति 10 ग्राम 954 रुपए की गिरावट के साथ 43549 रुपए हो गई है। टिकपलांट के अनुसार दिल्ली में 999 और 995 शुद्धता वाला सोना 770 रुपए सस्ता हुआ है और नई कीमत 44033 रुपए 43880 रुपए हो गया है।
चांदी की नई कीमत 
दिल्ली सर्राफा बाजार में चांदी की कीमत 50070 रुपए से गिरकर 49990 रुपए प्रति किलो हो गई है.
क्यों आई कीमतों में गिरावट 
HDFC के सीनियर एनालिस्ट तपन पटेल ने बताया कि ग्लोबल मार्केट में कीमतों में कमी और रुपए में मजबूती से घरेलु बाजार में सोने की कीमत में कमी आई है।  मंगलवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 16 पैसो की मजबूती के साथ बिज़नेस कर रहा है. शुरूआती कारोबार में एक डॉलर के मुकाबले रुपया 18 पैसे मजबूत होकर 71. 80 के स्तर पर पहुंच गया. लेकिन उन्होंने ये साफ कर दिया कि कोरोना वायरस के दुनिया भर में फैलने की चिंता के कारण सोने की कीमत में और कमी नहीं आएगी।