‘हाताची घडी, तोंडावर बोट’ के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग

पुणे। पुणे समाचार ऑनलाइन
सासंद सुप्रिया सुले ने पुलिस आयुक्त से लगाई दरकार
फेसबुक पर ‘हाताची घडी, तोंडावर बोट’ नाम से पेज शुरू कर राष्ट्रवादी कॉंग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार, पूर्व उपमुख्यमंत्री अजित पवार, सांसद सुप्रिया सुले और पार्टी के दूसरे आला नेताओं की बदनामी की जा रही है। इसकी शिकायत करते हुए सांसद सुले ने सोमवार को पुणे के पुलिस आयुक्त डॉ के व्यंकटेशम से मिलकर कार्रवाई की मांग की है।
[amazon_link asins=’B0798R8SZH’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’c03ae0b7-9eea-11e8-927a-49273c6d26cc’]
उन्होंने कहा कि, राजनीतिक विरोध के चलते टीका-  टिप्पणी समझी जा सकती है। मगर फेसबुक के इस पेज पर नेताओं के आपत्तिजनक फोटो और बयान  पोस्ट किये जा रहे हैं। बयानों को तोड़मरोड़ कर पेश करना, फ़ोटो मॉर्फ करना आदि जरिए से ‘हाताची घडी, तोंडावर बोट’ इस पेज पर राष्ट्रवादी के वरिष्ठ नेताओं की बदनामी की जा रही है।
सांसद सुले ने इस फेसबुक पेज के एडमिन के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की है। खुद उन्होंने और उनके नेताओं ने कभी कहीं जो बयान ही नहीं दिए, उन्हें पोस्ट कर लोगों में गलतफहमी पैदा की जा रही है। इससे हमारी छवि मलिन की जा रही है। यह एक प्रकार का गंभीर अपराध है। राज्य के तकनीकी विभाग के सचिव को इसकी जानकारी देकर संबंधितों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग उन्होंने की है।