गोदावरी हिंदी विद्यालय के छात्रों ने जवानों को भेजी राखियां

पिंपरी। पुणे समाचार ऑनलाइन

विगत 20 वर्षों से श्रीमती गोदावरी हिंदी विद्यालय व कनिष्ठ महाविद्यालय की छात्र-छात्राएं एक अलग तरह का रक्षाबंधन त्यौहार मना रहे हैं। स्वंय रक्षासूत्र तैयार करके मां भारती का अभिषेक करने के बाद तैयार राखियां सीमा पर तैनात जवानों को समर्पित की जाती हैं। इस वर्ष भी विद्यार्थियों ने 3200 राखियां अपने ही विद्यालय के भूतपूर्व छात्र जो मां भारती के चरणों में  समर्पित हैं, के बटालियन को भेजी गई। चिंचवड़ पोस्ट आफिस में विद्यालय के 250 विद्यार्थियों ने वंदेमातरम के जयघोष के साथ राखियों का पार्सल पोस्ट मास्टर पी बी पार्टे को सौंपा।

विद्यालय की चित्रकला शिक्षिका वंदना मिश्रा के नेतृत्व में चिंचवड़ पोस्ट आफिस में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस अवसर पर भारतीय ज्ञानवर्धिनी सभा के संस्थापक एस एस तिवारी, मुख्याध्यापक आर आर मिश्रा, शिक्षक सी डी पिंगले, सुरेश पांडे, राजेश शुक्ला, सुनीता मुखर्जी, बलजीत कौर, पद्मा टकले,  आरती धाकड, ऋतुजा, राधेश्याम, गोपाल आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर हम सब सैनिक हैं प्रोग्राम के तहत विद्यार्थियों ने वंदेमातरम कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया। बच्चों को पोस्ट आफिस की तरफ से बिस्किट और चाकलेट बांटे गए। राष्ट्रगीत के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।