रेलवे में बंपर भर्ती की घोषणा; महिलाओं के लिए होगी 50% सीटें आरक्षित

पटना। समाचार ऑनलाइन
बिहार के दौरे पर रहे रेल मंत्री पीयूष गोयल ने रेलवे की कई योजनाओं का शिलान्यास तथा लोकार्पण किया। यहां कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने रेलवे में जल्द ही बंपर भर्तियां निकालने के संकेत दिए हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही रेलवे सुरक्षा फोर्स में 10 हजार पदों के लिए भर्तियां शुरू की जाएंगी। इन भर्तियों में 50 फीसदी सीटें महिलाओं के लिए होंगी।ट्रेनों में महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में आरपीएफ में बड़े पैमाने पर महिलाओं की भर्ती की जाएगी।
उन्होंने कहा कि, रेलवे में सुरक्षा के मजबूत इंतजामों के लिए आरपीएफ में 10 हजार जवानों की तैनाती की जाएगी। इसके लिए जल्द ही आवेदन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। सुरक्षा के लिहाज से देशभर में सभी लगभग छह हजार रेलवे स्टेशनों को सीसीटीवी कैसरों से लैस किया जाएगा। आरपीएफ की भर्ती के अलावा 13 हजार और भर्ती की जायेगी। इन पदों के लिए केवल कंप्यूटर टेस्ट के आधार पर भर्ती की जाएंगी, इनके लिए इंटरव्यू नहीं लिया जाएगा, यह घोषणा भी रेलमंत्री गोयल ने यहां एक कार्यक्रम में कई।
[amazon_link asins=’B071DDG7GJ’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’33f8d793-9ee7-11e8-b397-bb82567e8ef9′]
पटना में आयोजित एक कार्यक्रम में रेल मंत्री ने पटना-दीघा रेलवे जमीन से संबंधित कागज बिहार सरकार को सौंपे। इस हस्तांतरण से पटनावासियों की ट्रैफिक संबंधी समस्याओं का अंत होगा तथा नगर के लोगों को सुविधा होगी। रेलवे यह जमीन बिहार सरकार को दे रही है, जिस पर फोर लेन सड़क निर्माण की जायेगी। पहले दीघा-पटना रेल ट्रैक पर सवारी गाड़ी का परिचालन होता था। फिलहाल यह रेल लाइन उपयोग में नहीं है। राज्य सरकार पटना के ट्रैफिक दबाव को कम करने के लिए लंबे समय से रेलवे से यह जमीन मांग रही थी।