देरी से आने वाले पीएमपी कर्मियों का कटेगा वेतन

पुणे | समाचार ऑनलाइन 

पुणे महानगर परिवहन महामंडल लिमिटेड (पीएमपीएमएल) के लेटलतीफ़ कर्मचारियों की अब ख़ैर नहीं। देरी से आने पर उनके वेतन में कटौती की जाएगी। शनिवार को पीएमपी अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक नयना गुंडे ने स्वारगेट डिपो का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पाया कि करीब 40 कर्मचारी ऐसे हैं, जो अपने वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी दिए बिना नियमित तौर पर देरी से आते हैं। दरअसल, इस संबंध में उन्हें लगातार शिकायतें मिल रहीं थीं। इसलिए वो बिना किसी को बताये अचानक शनिवार को स्वारगेट डिपो पहुँच गईं। गुंडे ने विभाग प्रमुखों से संबंधित कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करने और जल्द से जल्द रिपोर्ट पेश करने के आदेश दिए हैं।

[amazon_link asins=’B07B8PCNYM’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’de34c6a5-9ee5-11e8-acce-d10ce13caf1c’]

गौरतलब है कि बसों की मरम्मत से जुड़े सभी कामकाज यहीं होते हैं, ऐसे में कर्मचारियों के देरी से आने से काम प्रभावित होता है। वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा चेतावनी दिए जाने के बावजूद कर्मचारियों के रुख में कोई बदलाव नहीं आया था। डिपो का कामकाजी समय सुबह 8 से लेकर शाम साढ़े चार है, जबकि कुछ कर्मचारी साढ़े आठ या 9 बजे पहुँच रहे हैं।

नयना गुंडे ने सभी विभाग प्रमुखों से कहा है कि आगे से यदि कोई कर्मचारी लेट आता है, तो उन्हें अंदर दाखिल न होने दिया जाए और उसका उस दिन का वेतन काट लिया जाए। साथ ही उन्होंने देरी से आने वाले कर्मचारियों के संबंध में रिपोर्ट भी मांगी है।