50 लाख रुपए की फिरौती मांगने के मामले में भाजपा विधायक योगेश टिलेकर सहित तीन के खिलाफ मामला दर्ज

पुणे | समाचार ऑनलाइन

मतदार संघ में फाइबर ऑप्टिकल का काम करते समय धमकी और प्रताड़ित कर 7 सितंबर की सुबह फोन द्वारा 50 लाख रुपए की फिरौती मांगने के मामले में कोंढवा पुलिस ने भाजपा के विधायक योगेश टिलेकर, उनके भाई चेतन टिलेकर और गणेश कामठे के खिलाफ फिरौती के मांगने के मामले में अपराध दर्ज किया गया है।

[amazon_link asins=’B078124279′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’17bd55ac-ce11-11e8-ac9b-2f9f74060264′]

पुणे : पैसेंजर का इंतजार करते रुके हुए कार ड्राइवर की पिटाई कर कार लेकर हुए फरार

इस मामले में रविंद्र लक्ष्मण बराटे (55, धनकवडी) ने शिकायत दायर की है। यह मामला 7 अगस्त से 7 सितंबर के दौरान कात्रज-कोंढवा रोड परिसर में घटी है। शिकायतकर्ता यह इ विजन टेलि इन्ट्रा प्रा. लि. (मेंहदले गैरेज, एरंडवणा) में नौकरी करता है। पुणे शहर के दक्षिण विभाग एरिया मैनेजर के रुप में काम करते हैं। कंपनी की ओर से शहर के विभिन्न पुलिस स्टेशन में इंटरनेट फाइबर ऑप्टिक केबल जोड़ने का काम और साथ ही निजी व्यक्ति व आईटी पार्क को कम कीमत में सेवा उपलब्ध करायी जाती है।

[amazon_link asins=’B07FP45DR3′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’399015ba-ce11-11e8-be64-e59c2c9b6549′]

7 अगस्त से 7 सितंबर के दौरान कात्रज-कोंढवा रोड में शिकायतकर्ता के कंपनी के फाइबर ऑप्टिक केबल का काम चल रहा था। विधायक योगेश टिलेकर, उसका भाई चेतन टिलेकर और उनके साथीदार गणेश कामठे ने बार बार फोन कर व आमने सामने मिलकर मतदार संघ में फाइबर ऑप्टिक के काम करने के लिए वायर तोड़ने, चुराने, धमकी देना आदि तकलीफ दी जा रही थी।

[amazon_link asins=’B072X2BGM5′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’44d13ff2-ce11-11e8-bc05-cd83c42f92c0′]

7 सितंबर को फोन कर 50 लाख फिरौती की मांग की। शिकायतकर्ता ने कोंढवा पुलिस स्टेशन में शिकायत दायर करने के बाद मामला दर्ज किया है। विधायक द्वारा फिरौती मांगने का संघिन्न अपराध के चलते सनसनी फैल गई है। कोंढवा पुलिस इस मामले में अधिक जांच कर रही है।