पैसेंजर का इंतजार करते रुके हुए कार ड्राइवर की पिटाई कर कार लेकर हुए फरार

पुणे । समाचार ऑनलाइन

पैसेंजर का इंतजार करते हुए रुके कार ड्राइवर के साथ कुछ अज्ञात बदमाशों ने मारपीट कर कार लेकर फरार होने की घटना घटी। यह घटना गुरुवार की सुबह 6 बजे के करीब बालेवाडी स्थित पुराने नाका के पास घटी। विकी रमेश लोणकर (27, थेरगांव) ने चतु:श्रृंगी पुलिस स्टेशन में शिकायत दायर करवाया ही। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

[amazon_link asins=’B078124279′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’6792c2da-ce10-11e8-8176-f5bfea5475f9′]

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी अनुसार विकी लोणकर अपनी परमिट कार लेकर गुरुवार की सुबह बालेवाडी से मुंबई जानेवाले यात्रियों का इंतजार करते हुए रुके थे। इस दौरान दो बाइक पर चार लोग कार के पास आए और उसमें से एक सफेद रंग की शर्ट पहने चोर ने विकी को चाकू की धाक दिखाकर कार से नीचे उतारा। विकी से पैसों की मांग कर मारपीट की। साथ ही कार की चाबी जबरदस्ती लेकर 3 लाख रुपए कीमत की वैगनर कार चोरी कर फरार हो गए। इस मामले में अधिक जांच पुलिस उपनिरीक्षक टी.एम. फड कर रहे हैं।

इस परिसर में पहले भी इस तरह की वारदातें होती रही हैं। लेकिन यहां सीसीटीवी नहीं होने की वजह से पुलिस आरोपियों को पकड़ने में नाकाम साबित हुई है। सीसीटीवी नहीं होने का फायदा उठाकर चोर नागरिकों और ड्राइवर के साथ मारपीट लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।

[amazon_link asins=’B06VWZ9DQ5,B071JB2WJX,B06WLNNCPG,B01N48TPGS,B01G56E0E4,B06XPJFX87,B00GZ61W4G,B01AC85Y64,B00OXU26PK’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’759eccef-ce10-11e8-9a91-d5fb60268bdf’]

पैदल जा रहे शख्स के साथ मारपीट करनेवाला गिरफ्तार
पुणे के कोरेगांव पार्क स्थित साऊथ मेन रोड पर पैदल घर जा रहे रामकृपाल कृष्णदेव यादवे (43, कोरेगांव पार्क) के मुंह पर फर्श का मारकर गंभीर जख्मी करने का मामला सामने आया है। इस मामले में यादव ने कोरेगांव पार्क पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने इस मामले में विकास श्याम परदेशी (23, कोरेगांव पार्क) को गिरफ्तार किया है। यह घटना बुधवार की रात सवा दस बजे के करीब घटी। शिकायतकर्ता अपने घर पैदल जा रहा था। बिना किसी कारण आरोपी ने शिकायतकर्ता के साथ मारपीट की थी। जिसमें वे घायल हो गए थे।