अखिलेश यादव के सरकारी बंगले में तोड़फोड़, लाखों का नुकसान 

नई दिल्ली | समाचार ऑनलाइन  
यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को मिले सरकारी बंगले को खाली करने के दौरान तोड़फोड़ में 10 लाख रुपए का नुकसान की रिपोर्ट पीडब्ल्यूडी ने राज्य सम्पत्ति विभाग को भेज दी है। विभाग ने यह रिपोर्ट मुख्यमंत्री  कार्यालय को भेज दी है। रिपोर्ट के अनुसार तोड़-फोड़ के कारण करीब 10 लाख रुपये के नुकसान का आकलन किया है।
[amazon_link asins=’B019XSHB7O’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’648e06a9-961c-11e8-a1f3-e77206d462f1′]
रिपोर्टस के अनुसार, 266 पेज की रिपोर्ट में पूर्व सीएम के बंगले में छत से लेकर बाथरूम, किचन और लॉन में तोड़-फोड़ की गई। बंगले में टाइल्स, सेनेट्री और इलेक्ट्रिक वायरिंग के काम का नुकसान हुआ है। इस नुकसान की कुल कीमत 10 लाख रुपये बताई गई है।
इसके साथ ही बंगले में मौजूद जिम, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, बैडमिंटन कोर्ट और साइकल ट्रैक भी तोड़ दिया गया था। कहा जा रहा है कि पीडब्ल्यूडी के इंजीनियरों ने रिपोर्ट के साथ राज्य सम्पत्ति विभाग को एक CD भी दी है।
रिपोर्ट के अनुसार, पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को मिले बंगले का ग्राउंड फ्लोर ही स्वीकृत था। अभी सरकार इस रिपोर्ट का अध्ययन कर रही है, इसके बाद रिकवरी नोटिस दी जा सकती है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सभी पूर्व मुख्यमंत्रियों के बंगले खाली कराए गए थे। राज्य सम्पत्ति विभाग पूर्व सीएम को रिकवरी नोटिस देने की तैयारी कर रहा है।