हिंसक हुए प्रदर्शनकारी, जिलाधिकारी कार्यालय में तोड़फोड़

पुणे |समाचार ऑनलाइन

आरक्षण की मांग को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पर चल रहा धरना-प्रदर्शन हिंसक हो गया है। प्रदर्शनकारियों ने कार्यालय के मुख्य गेट के सिक्योरिटी केबिन में जमकर तोड़फोड़ की है। स्थिति बिगड़ती देख भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। मौके पर मौजूद पत्रकारों को भी प्रदर्शनकारियों की उग्रता का शिकार होना पड़ा। कई पत्रकार और कैमरामैन  के साथ मारपीट की भी खबरें हैं। अभी भी कुछ मीडियाकर्मी जिलाधिकारी कार्यालय में ही फंसे हुए हैं।

[amazon_link asins=’B01DN8TB5U,B00LHZW3XY’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’600833c6-9bbb-11e8-b99b-4363a5633f66′]

दरअसल, प्रदर्शनकारी मांग कर रहे थे कि कलेक्टर नवल किशोर राम ज्ञापन स्वीकारने के लिए नीचे आयें, लेकिन भारी भीड़ को देखते हुए कलेक्टर ने ऐसा नहीं किया। इससे प्रदर्शनकारी भड़क गए और तोड़फोड़ शुरू कर दी। उन्होंने जबरन जिलाधिकारी कार्यालय में घुसने की कोशिश, लेकिन पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोक दिया। घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी कार्यालय पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।