दिल्ली में घना कोहरा, वाणु गुणवत्ता ‘गंभीर’

नई दिल्ली (आईएएनएस) : समाचार ऑनलाईन – राष्ट्रीय राजधानी शुक्रवार सुबह घने कोहरे की चादर में लिपटी नजर आई और दृश्यता 400 मीटर तक कम हो गई। वायु गुणवत्ता का स्तर ‘गंभीर’ है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अधिकारी ने कहा, न्यूनतम तापमान 7.1 डिग्री सेल्सियस रहा जो इस सीजन का औसत तापमान है। सुबह 8.30 बजे आद्रता का स्तर 100 फीसदी जबकि दृश्यता 400 मीटर रही।

वायु गुणवत्ता एवं मौसम पूर्वानुमान प्रणाली (सफर) के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 449 दर्ज किए जाने के साथ समग्र वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी में पाई गई।

मौसम विभाग ने दिन में धुंध और कोहरे की भविष्यवाणी की है। अधिकारी ने कहा, “सुबह मध्यम से घना कोहरा छाया रहा। आसमान में धुंध और कोहरे के साथ आंशिक बादल छाए रहेंगे।” अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।

वहीं, गुरुवार को अधिकतम तापमान औसत से एक डिग्री कम 6.7 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 25.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ था।