आसान नहीं है ‘मंजिल’; पहले इंटरव्यू फिर मिलेगी पोस्टिंग

पिंपरी। समाचार ऑनलाइन

पिंपरी चिंचवड़ आयुक्तालय में पीएसआई और एपीआई के इंटरव्यू के दौर शुरू

गणेशोत्सव के संपन्न होने के बाद नए पिंपरी चिंचवड़ पुलिस आयुक्तालय में आला से लेकर अदना तक सभी को इंतजार पोस्टिंग का है। हालांकि कुछ पोस्टिंग के जरिये पुलिस आयुक्त आरके पद्मनाभन ने इसकी शुरुआत कर दी है। मगर शायद यहां मनचाही पोस्टिंग पाना इतना आसान नहीं है, क्योंकि पुलिस आयुक्त ने एपीआई और पीएसआई अधिकारियों के इंटरव्यू लेना शुरू किया है। बीते दिन पिंपरी विभाग के पांच पुलिस थानों के एपीआई और पीएसआई के इंटरव्यू लिए गए। माना जा रहा है कि विभागवार इंटरव्यू के दौर के बाद पोस्टिंग की जाएगी।

निष्क्रिय सत्तादल और प्रवक्ता बने मनपा आयुक्त!

[amazon_link asins=’B078124279′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’a24bbb5b-c5fd-11e8-a874-47a25fd446e6′]

15 अगस्त को पिंपरी चिंचवड़ पुलिस आयुक्तालय का कामकाज शुरू किया गया है। मनुष्यबल और संसाधनों की कमी से जूझते हुए पहले पुलिस आयुक्त आरके पद्मनाभन आयुक्तालय का रथ हांक रहे हैं। पुणे शहर और जिला (ग्रामीण) पुलिस के उन सभी थानों के अधिकारियों और कर्मचारियों को नए से मिलनेवाली पोस्टिंग का इंतजार है, जिन्हें विभाजन के बाद पिंपरी चिंचवड़ आयुक्तालय में शामिल किया गया। गणेशोत्सव के बाद पोस्टिंग की प्रक्रिया शुरू होने के संकेत शुरू से मिल रहे थे। विसर्जन के बाद कुछ अधिकारियों की पोस्टिंग से इसकी शुरूआत भी हो गई है।

[amazon_link asins=’B07DB85QZ3,B0756RCTK2,B07FH4PDHJ’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’b1e89f4d-c5fd-11e8-a944-9d63919c46f8′]

अभी अधिकारी से लेकर कर्मचारी तक सभी पोस्टिंग का इंतजार ही कर रहे थे कि, पुलिस आयुक्त आरके पद्मनाभन ने एपीआई और पीएसआई अधिकारियों के इंटरव्यू लेने की शुरूआत की है। सोमवार को पिंपरी विभाग के पांच थानों के अधिकारियों के इंटरव्यू लिए गए। इसके बाद वाकड़, चाकण और देहूरोड विभाग के थानों के अधिकारियों के इंटरव्यू होंगे। संबंधित अधिकारी मौजूदा पोस्टिंग पर कितने दिनों से हैं, इससे पहले कहां पोस्टिंग थी, किस थाने या विभाग में काम करने की इच्छा है? जैसे सवाल पूछे जा रहे हैं। इसके जरिए यह जानने की भी कोशिश की जा रही है कि, लोगों के मसलों को ये अधिकारी कैसे सुलझाते हैं? माना जा रहा है कि इंटरव्यू के बाद पोस्टिंग की प्रक्रिया पूरी होगी।

[amazon_link asins=’B01DDP83FM,B01FM7GGFI,B01DDP7D6W’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’c10a1081-c5fd-11e8-8297-9d6ed83f5493′]

विद्यापन