निष्क्रिय सत्तादल और प्रवक्ता बने मनपा आयुक्त!

भाजपा व मनपा आयुक्त अजितदादा के निशाने पर
पिंपरी। समाचार ऑनलाइन
मेट्रो, कचरे का निपटारा, जलापूर्ति, स्वच्छता, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्मार्ट सिटी समेत विभिन्न मुद्दों पर सत्तादल के साथ मनपा आयुक्त पर निशाना साधते हुए पूर्व उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा कि, दिल्ली से लेकर गली तक हर स्तर भाजपा नाकाम साबित हुई है। जहां उन्होंने भाजपा को नाकारा और निष्क्रिय बताया वहीं पिंपरी चिंचवड़ मनपा आयुक्त श्रावण हार्डिकर को भाजपा का प्रवक्ता करार दिया। जनता के मसलों पर आवाज उठाने वाले विपक्षी दलों के नगरसेवकों के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराने का नया सिस्टम आयुक्त और सत्तादल ने शुरू किया है।

[amazon_link asins=’B078124279′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’d6ba7eb3-c597-11e8-8651-8931032bbee0′]

चिंचवड़ के एक सितारा होटल में राष्ट्रवादी कांग्रेस के प्रमुख पदाधिकारी और नगरसेवकों की बैठक के लिए शहर में पधारे पवार ने यह संकेत भी दिये कि, स्मार्ट सिटी योजना के तहत विशिष्ट क्षेत्रों के विकास की योजना में भ्रष्टाचार के सबूत मिलते ही उसका पर्दाफाश किया जाएगा। इस बैठक में पार्टी के शहराध्यक्ष संजोग वाघेरे, विपक्षी नेता दत्ता साने, पूर्व विधायक विलास लांडे, अण्णा बनसोडे, वरिष्ठ नगरसेवक नाना काटे, पूर्व महापौर योगेश बहल, वरिष्ठ नगरसेवक भाऊसाहेब भोईर, स्थायी समिति के पूर्व सभापति डब्बू आसवानी, प्रशांत शितोले, युवक अध्यक्ष विशाल वाकडकर, महिला अध्यक्षा वैशाली कालभोर आदि उपस्थित थे।

[amazon_link asins=’B07G5BTYC2,B06ZZB71TB,B075K83QJK’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’eeed42c5-c597-11e8-9d1b-297ee2384238′]

यवतमाल में जिलाधिकारी रहने के दौरान पिंपरी चिंचवड़ मनपा के मौजूदा आयुक्त श्रावण हार्डिकर का कामकाज अच्छा था। मगर यहां उनके कामकाज को देखते हुए मेरी धारणा गलत साबित हुई है। वे पूरी तरह से मनमानी कर रहे हैं औऱ सत्तादल व मुख्यमंत्री के हाथों की कठपुतली समान काम कर रहे हैं। एक आयुक्त के नाते कामकाज में सियासी भेदभाव करना गलत है। विपक्ष के नगरसेवक भी जनप्रतिनिधि हैं और उन्हें जनता के मसलों पर आवाज उठाने का पूरा हक है। मगर यहां तो जनता के मसलों पर आंदोलन करने पर मामला दर्ज किया जा रहा है। विकास काम और निधि आबंटन में भी सियासी भेदभाव किया जा रहा है। पवार ने यह भी याद दिलाया कि जब राष्ट्रवादी की सत्ता थी तब इस तरह का भेदभाव कभी नहीं किया गया। इतने आयुक्त यहां आकर गए मगर कभी किसी ने विपक्ष का अपमान नहीं किया।

शिवसेना विधायक चाबुकस्वार का फिर पुलिस के साथ ‘पंगा’!