Devendra Fadnavis | पेंडिंग मनपा चुनाव अक्टूबर, नवंबर में हो सकता है, देवेंद्र फडणवीस ने दिए संकेत

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Devendra Fadnavis |राज्‍य में पेंडिंग महानगरपालिका चुनाव इस अक्टूबर नवंबर में हो सकता है. यह महत्वपूर्ण बयान राज्‍य के उपमुख्‍यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने दिया है. पुणे भाजपा के शहराध्‍यक्ष जगदीश मुलीक के एक कार्यक्रम में बोलते हुए देवेंद्र फडणवीस ने यह बयान दिया है. पिछले डेढ वर्ष से मुंबई सहित राज्‍य के मनपा चुनाव नहीं हुए है. इन जगहों पर फिलहाल प्रशासक राज है. (Devendra Fadnavis)

राज्‍य की मनपा और स्‍थानीय स्‍वराज संस्‍थाओं का चुनाव आने वाले अक्‍टूबर नवंबर महीने में होने की संभावना है. यह संकेत देवेंद्र फडणवीस ने देकर पुणे मनपा पर फिर से भाजपा का झंडा लहराएगा, इसमें कोई संदेह नहीं का विश्‍वास जताया है.

देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि महानगरपालिका आघाडी सरकार के समय बडे संघर्ष की स्‍थिति में रही. उस वक्‍त पुणे शहर भाजपा के कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया काम प्रशंसनीय है. कोरोना के साथ संघर्ष हुआ, इसके साथ ही महावसूली सरकार के साथ संघर्ष चल रहा था. इस भ्रष्‍टाचारी सरकार के खिलाफ भाजपा ने काम किया. भाजपा का डीएनए संघर्ष वाली होने की बात कहते हुए कहा कि सोने की चम्मच लेकर हमारा जन्‍म नहीं हुआ है. इस तरह से उन्‍होंने उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा. (Devendra Fadnavis)

उन्‍होंने आरोप लगाया कि कोरोना काल में भाजपा ने जगदीश मुलीक के नेतृत्व में काफी बडे सामाजिक कार्य किए. लोगों को भूखे नहीं सोने दिया. सभी तरह से मदद की. लेकिन तत्‍कालीन सरकार उस वक्‍त कोविड सेंटर में भ्रष्‍टाचार कर मृतकों के नाम पर मलाई खा रही थी.

मोदी सरकार का जल्‍द 9 वर्ष पूरा होगा. यह नौ वर्ष भारत के विकास का वर्ष है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुनियाभर में हमारी छवि बनाई है. अंतर्राष्‍ट्रीय स्‍तर पर भारत का दबदबा बनाया. पाकिस्‍तान और श्रीलंका सहित दुनिया भर के कई देशों में आर्थिक मंदी है. लेकिन भारत में मंदी नहीं है. पिछले 9 वर्ष में भारत बदलता हुआ दिख रहा है.

राज्‍य की जनता ने 2019 में भाजपा शिवसेना गठबंधन को मतदान किया था. लेकिन उस वक्‍त उद्धव ठाकरे ने कांग्रेस –राष्ट्रवादी के साथ कुर्सी के लिए अभद्र गठबंधन किया. इसके बाद ढाई वर्ष तक हमने संघर्ष किया. उस वक्‍त इस सरकार को गिराना आवश्‍यक था. यह हमने किया इसका हमें अभिमान है. अब मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में राज्य का तेजी से विकास होने की बात देवेंद्र फडणवीस ने कही.

पहले हम गठबंधन में रहते थे लेकिन उद्धव ठाकरे के अभद्र गठबंधन करने की वजह से हमें यह सरकार गिरानी पडी. इस लड़ाई में मैं घर बैठने को तैयार था. लेकिन पार्टी के श्रेष्‍ठ लोगों ने मुझे सम्‍मानपूर्वक उपमुख्‍यमंत्री पद पर बिठाया है. यह आपकी सरकार है. पुणेकरों के हित के लिए 40 फीसदी टैक्‍स छूट का निर्णय हमने लिया. एसटी में महिलाओं को 50 फीसदी की छूट दी. ओबीसी के लिए 10 लाख घर बना रहे है.

कर्नाटक में में मिली हार पर बोलते हुए देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि कर्नाटक में भाजपा को अपेक्षित सफलता नहीं मिली. कर्नाटक में भाजपा का मतदान कम नहीं हुआ लेकिन जनता दल का मतदान कम हुआ. इसका फायदा कांग्रेस को मिला. लेकिन राज्‍य में शिवसेना ठाकरे गुट और राष्‍ट्रवादी के कार्यकर्ता उछल रहे है. लेकिन एक बार फिर से केंद्र और राज्‍य में हमारी सरकार आएगी. इसके लिए मोदी सरकार द्वारा किए गए काम जनता में जाकर बताएं. यह अपील देवेंद्र फडणवीस ने की है.

इसी वर्ष होगा चुनाव – चंद्रकांत पाटिल

चंद्रकांत पाटिल ने कहा कि यह वर्ष चुनाव का है. मैं कोई भविष्‍य वक्‍ता नहीं हूं. लेकिन सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद पेंडिंग मनपा,
नगरपालिका, पंचायत समिति, जिला परिषद चुनाव होगा. कोर्ट ने कोई नई रचना बताई तो उसके अनुसार कामकाज कर नवंबर,
दिसंबर में चुनाव होगा.

इसके बाद लोकसभा चुनाव मार्च में घोषित होकर छह चरणों में होगा. इसकी प्रक्रिया मई आखिर तक चलेगी. इसके बाद अगर गलत नहीं हूं तो विधानसभा चुनाव अक्‍टूबर में होगा. इसलिए यह वर्ष चुनाव का वर्ष है.

Web Title :-  Devendra Fadnavis | devendra fadnavis on bmc election municipal elections could be held in october november marathi news update

 ACB Trap News | नाशिक सहकारी संस्था जिला उपनिबंधक और वकील को 30 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए एंटी करप्शन ने किया गिरफ्तार