ACB Trap News | नाशिक सहकारी संस्था जिला उपनिबंधक और वकील को 30 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए एंटी करप्शन ने किया गिरफ्तार

नाशिक : पुणेसमाचार ऑनलाइन – ACB Trap News | नाशिक सहकारी संस्था जिला उपनिबंधक और निजी वकील को 30 लाख रुपए की रिश्‍वत लेते हुए एंटी क्रप्‍शन ब्‍यूरो ने गिरफ्तार किया है. जिला उपनिबंधक सतीश भाऊराव खरे (उम्र 57 नि. फ्लैट नंबर 201, आई हाईट्स, कॉलेज रोड, नाशिक), वकील शैलेश सुमतीलाल सुभद्रा (उम्र 32 नि . फ्लैट नं 4, उर्वी अपार्टमेंट सौभाग्य नगर, गंगापूर रोड, नाशिक) को रिश्‍वत लेते रंगेहाथों पकड़ा गया है. यह कार्रवाई सोमवार 15 मई को सतीश खरे के घर पर की गई. इस कार्रवाई से जिले में खलबली मच गई है. ( ACB Trap News)

इस मामले में 40 वर्षीय व्यक्ति ने नाशिक एंटी क्रप्‍शन ब्‍यूरो से शिकायत की है. शिकायतकर्ता हाल ही में नाशिक जिले के एक कृषि उत्पन्न बाजार समिति के चुनाव में संचालक पद पर कानूनी व वैध तरीके से चुनकर आए है. उनके चयन के खिलाफ केस दर्ज हुआ है. इस मामले की सुनवाई करके सुनवाई शिकायतकर्ता के पक्ष में करने के लिए सतीश खरे ने रिश्‍वत मांगी. जबकि एड. शैलेश सुभद्रा ने शिकायतकर्ता से रिश्‍वत की 30 लाख रुपए की रकम खरे के घर लेकर आने के लिए कहा. शिकायतकर्ता ने नाशिक एंटी क्रप्‍शन ब्‍यूरो से इसकी शिकायत की है. ( ACB Trap News)

नाशिक एसीबी ने गवाहों के सामने मामले की जांच की तो पाया कि शिकायतकर्ता के खिलाफ दर्ज मामले की सुनवाई कर इसका फैसला शिकायतकर्ता के पक्ष में करने के लिए सतीश खरे ने खुद के लिए रिश्‍वत मांगने की बात स्‍पष्‍ट हुई. जबकि एड शैलेश सुभद्रा ने रिश्‍वत के 30 लाख रुपए की रकम खरे के घर में स्‍वीकार करना मान्‍य किया. इसके अनुसार टीम ने जाल बिछाया. शिकायतकर्ता से 30 लाख रुपए की रिश्‍वत की रकम स्‍वीकार करते दोनों को रंगेहाथों पकड लिया.

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक शर्मिष्ठा घारगे-वालावलक, अपर पुलिस अधीक्षक नारायण न्याहलदे, पुलिस उपअधीक्षक नरेंद्र पवार के मार्गदर्शन में पुलिस उप अधीक्षक अभिषेक पाटिल, सहायक पुलिस उप निरीक्षक सुकदेव मुरकुटे, पुलिस कांस्‍टेबल मनोज पाटिल, अजय गरुड की टीम ने की.

 

Web Title :- Nashik Sahakari Sanstha district deputy registrar and lawyer arrested by anti-corruption for taking Rs 30 lakh bribe

Pune Crime News | खडकवासला डैम में 7 लड़कियों को बचाने वाले ‘उस’ व्यक्ति की हर तरफ हो रही प्रशंसा