Pune Crime News | खडकवासला डैम में 7 लड़कियों को बचाने वाले ‘उस’ व्यक्ति की हर तरफ हो रही प्रशंसा

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Pune Crime News | पुणे के खडकवासला डैम में सुबह हुई 9 लड़कियों के हादसे से पूरा शहर सहम गया है. घूमने के लिए बुलढाना जिले की 9 लड़कियों पुणे आई थी. पानी की गहराई का अनुमान नहीं लगने की वजह से वे डैम में डूब गई. इस हादसे में दो लड़कियों की मौत हो गई जबकि 7 लड़कियों को बचा लिया गया है.

जिस व्यक्ति ने पानी की परवाह न करते हुए इन लड़कियों को बचाने के लिए पानी में छलांग लगाई उस व्यक्ति का नाम सामने आया है. सभी उनके शौर्य की प्रशंसा कर रहे है. इनका नाम संजय सीताराम माताले (अंदाजन उम्र 60, नि. गोऱ्हे खुर्द ता. हवेली) है. वे 7 लड़कियों को जीवनदान देने वाले देवदूत बन गए है.

संजय सीताराम माताले अंतिम संस्कार के बाद राख उठाने आए थे तभी अचानक जोर जोर से रोने की आवाज आने लगी. माताले आवाज की दिशा में भागे तो देखा कि लड़कियां पानी में डूबती नजर आई. उन्होंने बिना देर किए पानी में छलांग लगा दी. तब तक स्थानीय राजेंद्र जोरी, कालिदास माताले, शिवाजी माताले व रमेश भामे किनारे पर मदद के लिए आ गए थे. संजय माताले ने पानी में डूबने से बेशुद्ध हुई चार लड़कियों और एक महिला को एक एक कर पानी के किनारे लाया.

जय माताले ने डूबी हुई लड़कियों को एक एक कर किनारे लाते गए व राजेंद्र जोरी, कालिदास माताले, शिवाजी माताले व रमेश भामे उनके पेट से पानी बाहर निकाल रहे थे. संजय माताले ने हिम्मत दिखाकर तैरते हुए पांच लोगों को बाहर निकाला और अन्य ने प्रथमोपचार कर तुरंत उपचार के लिए खानापुर में भर्ती कराया जिससे उनकी जान बच गई.

दुर्भाग्य से अथक के प्रयास के बावजूद दो लड़कियां संजय के हाथ नहीं लगी और डूबने से उनकी मौत हो गई. इस घटना के बाद संजय माताले ने बताया कि जब मुझे रोने की आवाज आई तो मैं भागा और पानी में छलांग लगा दी. मेरे पीछे मदद के लिए कई लोग आए थे. पांच लोगों को मैंने बेशुद्ध अवस्था में पानी से बाहर निकाला व किनारे पर खड़े लोगों को पकड़ाया. दो लड़कियां मेरे हाथ नहीं लगी. दोस्त, रिश्तेदार काफी फोन कर रहे है. काफी अच्छा काम करने की बात कह रहे है. आंखें भर जा रही है.

Web Title :- Pune Crime News | ‘That’ person who saved 7 girls in Khadakwasla Dam is being praised everywhere

Pune Railway Station News | पुणे स्टेशन का फूट ओवर ब्रिज जल्द होगा कार्यरत; पूल का स्ट्रक्चरल ऑडिट हुआ पूरा