Pune Railway Station News | पुणे स्टेशन का फूट ओवर ब्रिज जल्द होगा कार्यरत; पूल का स्ट्रक्चरल ऑडिट हुआ पूरा

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Pune Railway Station News | पुणे रेलवे स्टेशन में यात्रियों की सुरक्षा के कारण बंद फूट ओवर ब्रिज जल्द फिर से शुरू किया जाएगा. यह पुल बंद होने की वजह से फिलहाल अन्य प्लेटफार्म पर जाने के लिए यात्रियों को भारी कसरत करनी पड़ रही है. कुछ दिनों पूर्व रेलवे के सीनियर अधिकारियों ने इस पूल का स्ट्रक्चरल ऑडिट किया था. इस ऑडिट के दौरान प्रशासन को कुछ त्रुटियां मिलने के कारण इसकी रिपेयरिंग होने के बाद इस पूल का फिर से इस्तेमाल किया जाएगा.( Pune Railway Station News)

पुणे रेलवे स्टेशन पर कई दिनों से भारी भीड़ देखने को मिल रही है और इस वजह से प्लेटफार्म पर जाने के लिए रास्ता कम पड़ रहा है. फूट ओवर ब्रिज बंद होने के कारण सीनियर और दिव्यांग नागरिकों को अन्य प्लेटफार्म पर जाने के लिए काफी कसरत करनी पड़ रही है. इलेक्ट्रिक सरकने वाली सीढ़ियों का इस्तेमाल करना नहीं आने के कारण दुर्घटनाएं हो रही है.( Pune Railway Station News)

रेलवे प्रशासन ने हाल ही में पूल का स्ट्रक्चरल ऑडिट किया था. इस दौरान फूट ओवर ब्रिज की कुछ रिपेयरिंग कर इसका इस्तेमाल किए जाने की बात इस निरीक्षण के बाद रेलवे अधिकारियों के संज्ञान में आई थी. इस वजह से रेलवे ने इस पुल को फिर से शुरू करने का निर्णय लिया है.

 

Web Title :- Pune Railway Station News | old footover bridge at pune railway station to open soon

Pune Pimpri Chinchwad Police News | फ्री पास’ को लेकर सांसद डॉ. अमोल कोल्हे के गंभीर आरोप के बाद पुलिस कमिश्नर विनय कुमार चौबे द्वार संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई

ACB Demand Case | एंटी करप्शन न्यूज : 25 हजार की रिश्वत मामले में सहायक पुलिस इंस्पेक्टर पवार के खिलाफ एसीबी द्वारा केस दर्ज

Koregaon Park Police Station | पुणे के हाई फाई परिसर कोरेगांव पार्क में आखिर चल क्‍या रहा है ? फल फूल रहे धंधे !

आईपीएस अधिकारी महेश पाटिल का ठाणे में और पुलिस अधीक्षक सुनील कडासने का बुलढाणा हुआ ट्रांसफर