‘देवेंद्र फडणवीस झूठा वीडियो शेयर कर रहे हैं” : पृथ्वीराज चव्हाण

मुंबई: समाचार ऑनलाइन– केंद्र सरकार द्वारा नागरिकता संशोधन कानून पेश किए जाने के बाद से  देश के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए हैं. ऐसे ही एक वीडियो को शेयर करते हुए भाजपा नेता और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शिवसेना पर निशाना साधा है. फडणवीस द्वारा ट्वीट किए गए इस वीडियो में विवादास्पद नारेबाजी की जा रही है.

वहीं देवेंद्र फडणवीस के इस वीडियो को झूठा बताते हुए कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने फडणवीस की आलोचना की है. चव्हाण ने कहा कि, महाराष्ट्र से भाजपा की सत्ता जाने के बाद फडणवीस निराश हो गए हैं. इसलिए बिना सच्चाई जानें विवादास्पद वीडियो साझा कर रहे हैं. उन्हें पहले वीडियो की जाँच करनी चाहिए थी.

चव्हाण ने अपने ट्वीट में कहा कि,पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस झूठे वीडियो शेयर कर रहे हैं. यह बहुत दुखद है. उन्हें या उनके कार्यालय को पहले इस वीडियो की सच्चाई जानना चाहिए थी. आगे पृथ्वीराज चव्हाण ने अपील की है कि पूर्व गृह मंत्री और विपक्ष नेता को ऐसी गलत जानकारी साझा नहीं करनी चाहिए.