PHOTO VIRAL: जज्बा: 11 साल की बच्ची के पास रेस में दौड़ने के लिए नहीं थे जूते, फिर भी ‘बैंडेज’ बांधकर दौड़ी और जीते 3 ‘गोल्ड’

मनीला: समाचार ऑनलाइन– अगर दिल में कामयाबी का जज्बा हो, तो बड़ी-से-बड़ी अड़चन भी आपके रास्ते का रोड़ा नहीं बन सकती. ऐसा ही कुछ उदाहरण 11 साल की एक बच्ची ने पेश किया है. हम बात कर रहे हैं रिया बुलोस की, जिसके पास रेस में दौड़ने के लिए शूज नहीं थे, फिर भी वह पैरों में बैंडेज लगाकर दौड़ी और तीन गोल्ड मेडल अपने नाम किए. इस होनहार एथलीट की फोटो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है और लोग इसके जज्बे को सलाम कर रहे हैं. और तो और एक शू कंपनी ने रिया को शू भी ऑफर किए हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फिलीपींस के इलोइलो प्रांत के एक स्कूल में इंटर स्कूल एथलीट्स मीट का आयोजन किया गया था, जिसमें रिया बुलोस ने भी प्रतिभागी थी. रिया ने 400, 800 और 1500 मीटर की दौड़ में हिस्सा लिया था और उसने तीनों कैटेगरी में कामयाबी हासिल की. इस सफलता पर रिया को 3 गोल्ड मेडल्स से भी नवाजा गया.

रिया की इस जीत पर प्रांत के स्पोर्ट्स काउंसिल मीट के कोच प्रेडीरिक बी वैनेजुएवा ने ख़ुशी तो जाहिर की है साथ ही सोशल मीडिया पर उसकी फोटो शेयर कर, उसके जज्बे की कहानी भी बताई है. प्रेडीरिक ने बताया कि, रिया ने दौड़ के दौरान जूते नहीं पहने थे, क्योंकि उसके पास नहीं थे.  उसने जूतों की जगह पैरों में बैंडेज बांधे थे, जिस पर उसने खुद से ही नाइकी लिखा था.

हालाँकि सोशल मीडिया पर इस पोस्ट के वायरल होने के बाद एक कंपनी ने रिया के लिए जूते ऑफर किए हैं. एक स्टोर के मालिक ने ट्विटर यूजर्स से एथलीट का नंबर मांगा और फिर रिया तक शूज पहुंचाएं.

वहीं एक फेसबुक यूजर ने नाइकी कंपनी से रिया की सहायता के लिए आगे आने की अपील की है.