हिंजवड़ी गैंगरेप के आरोपियों को कड़ी सजा मिलने तक शांत नहीं बैठेंगे

विपक्ष के नेता धनंजय मुंडे ने पीड़ित परिवारों से की मुलाकात: दी एक लाख की सहायता

पिंपरी। पुणे समाचार ऑनलाइन

हिंजवड़ी में मासूम बच्चियों के साथ सामूहिक दुष्कर्म की वारदात की पृष्ठभूमि पर विधानपरिषद में विपक्षी दल के नेता धनंजय मुंडे ने शुक्रवार को पीड़ित बच्चियों के परिवारों से मुलाकात की। इस वारदात के नराधमों को कड़ी सजा दिलाए बिना शांत नहीं बैठेंगे। विधिमंडल के आगामी अधिवेशन में राज्य सरकार से इसका जवाब मांगा जाएगा, इन शब्दों में पीड़ित परिवारों को सांत्वना दी। साथ ही उन्हें नकद एक लाख रुपए की मदद भी की।

[amazon_link asins=’B078124279′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’eebbbb48-c33a-11e8-89c7-6f24d7237c4a’]

ज्ञात हो कि हिंजवड़ी में 12 साल की मासूम बच्चियों के साथ सामूहिक दुष्कर्म की वारदात ने न केवल महाराष्ट्र बल्कि पूरे देश में खलबली मच गई है। इस घटना में एक बच्ची की इलाज के दौरान मौत हो गई। पीड़ित परिवार बीड़ जिला से गन्ना कटाई की मजदूरी के लिए हिंजवड़ी में बसा था। आज विपक्षी दल के नेता धनंजय मुंडे ने पीड़ित परिवारों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी। वारदात की शिकार दूसरी बच्ची की पढ़ाई के लिए एक लाख रुपए की नकद मदद भी दी। साथ ही संबंधित पुलिस थाने के अधिकारियों से फोन पर नराधमों को कड़ी सजा दिलाने में कोई कसर न छोड़ने की हिदायत दी।

केन्द्र सरकार की विदाई तय, चुनाव में बिना किसी चेहरे के उतरेगा महागठबंधन : शरद यादव

इस घटना को लेकर मुंडे ने राज्य सरकार पर भी निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि यह सरकार स्कूली बच्चियों तक को सुरक्षा मुहैया कराने में नाकाम साबित हुई है। इस मामले के आरोपियों को कड़ी सजा दिलाये बिना शांत नहीं बैठेंगे। आगामी अधिवेशन में राज्य की बिगड़ती कानून व्यवस्था के साथ ही गन्ना कटाई मजदूरों के मसलों, उनके बच्चों के लिए स्कूल और उनके लिए बने कल्याणकारी महामंडल आदि के बारे में सरकार से जवाब मांगेंगे। उनकी मुलाकात से भावुक हुए पीड़ित परिवार ने नराधमों को कड़ी सजा दिलाने की गुहार लगायी।