पटाखों की आवाज़ से थर्राया धायरी, घरों के कांच टूटे 

पुणे | समाचार ऑनलाइन

गहरी नींद में सो रहे धायरी निवासी उस वक़्त घबराकर उठ गए, जब उन्हें बम विस्फोट जैसा धमाका सुनाई दिया। धमाका इतना तेज़ था कि कुछ घरों के कांच तक टूट गए। दरअसल, शरारती तत्वों ने रात करीब तीन बजे के आसपास पटाखे फोड़े थे। कुछ पटाखे इतने शक्तिशाली थे कि उनकी आवाज़ से पूरा इलाका थर्रा गया। लोग तुरंत आनन-फानन में अपने घरों से बाहर निकल आये।

सिंहगढ़ पुलिस स्टेशन के निरीक्षक सरदार पाटिल ने कहा कि हमें ऐसी शिकायत मिली है कि कुछ लोगों ने देर रात पटाखे फोड़े, जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशान होना पड़ा। पटाखों की ब्लास्ट पावर काफी ज्यादा थी, जिसके चलते उसकी गूंज दूर तक सुनाई दी। ये भी संभव है कि आरोपियों ने रॉकेट चलाया हो और वो आसमान में जाने के बजाये किसी के घर में चला गया हो। कुछ नागरिक जो उस वक़्त जाग रहे थे उन्होंने हमें बताया है कि बाइक सवार कुछ युवक वहां आये थे और बर्थडे सेलिब्रेशन के नाम पर पटाखे फोड़ने लगे। हम मामले की जांच कर रहे हैं।

[amazon_link asins=’B07DMZ9J72′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’0b104eac-9ae0-11e8-8c61-3fdf86248b5a’]

गौरतलब है कि पुणे में आजकल बर्थडे सेलिब्रेशन के नाम पर देर रात सड़कों पर पटाखे फोड़ना ट्रेंड बन गया है। युवकों की टोली आतिशबाजी करती है, हंगामा मचाती है। जिसके कारण आसपास रहने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। पुलिस द्वारा भी ऐसे मामलों में कार्रवाई नहीं की जाती, नतीजतन हुडदंगियों के हौसले और बढ़ जाते हैं।