‘धोनी हुए भाजपा में शामिल! लड़ सकते हैं चुनाव, स्‍वागत नहीं करोगे माही भाई का’

मुंबई : समाचार ऑनलाइन – ‘धोनी हुए भाजपा में शामिल! लड़ सकते हैं चुनाव, स्‍वागत नहीं करोगे माही भाई का’ इस तरह का कैप्शन के साथ एक फोटो इन दिनों सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल इस फोटो में महेंद्र सिंह धोनी भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के साथ हाथ मिलाते नज़र आ रहे है। साथ ही इस फोटो में केंद्र मंत्री पियूष गोयल भी नज़र आ रहे है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आगामी लोकसभा चुनाव के लिए धोनी ने भाजपा का दामन थामा हैं और वह लोकसभा चुनाव में हिस्‍सा लेंगे। अमित शाह फैंस टीम ने मंगलवार को अपने फेसबुक पेज पर भारतीय क्रिकेटर की अमित शाह के साथ हाथ मिलाते हुए फोटो शेयर की है। इसमें केंद्रीय वित्‍त मंत्री पियूष गोयल भी उपस्थित हैं। फोटो के साथ कैप्‍शन दिया गया, ‘महेंद्र सिंह धोनी हुए भाजपा में शामिल। लड़ सकते हैं चुनाव। स्‍वागत नहीं करोगे माही भाई का।’

हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि यह खबर पूरी तरह गलत है। एमएस धोनी किसी पार्टी से नहीं जुड़े हैं और न ही वो चुनाव लड़ेंगे। इस फोटो की सच्‍चाई यह है कि धोनी और अमित शाह की हाथ मिलाते हुए फोटो 2018 की है। यह फोटो पिछले साल अगस्‍त की हैं जब समर्थन के लिए संपर्क कार्यक्रम के तहत भाजपा के शीर्ष नेताओं ने दिग्‍गज व्‍यक्तियों से मुलाकात की थी।

रिपोर्ट के मुताबिक, धोनी के एक करीबी ने बताया कि पूर्व भारतीय कप्‍तान चुनाव लड़ने वाले हैं, यह पूरी तरह गलत है। एमएस धोनी फिलहाल आईपीएल में व्‍यस्‍त हैं और इसके बाद वह विश्‍व कप में हिस्‍सा लेंगे।