डिजिसोल ने पुणे में स्ट्रक्चर्ड केबलिंग सॉल्यूशन की नई सीरीज “कन्वर्जएक्स” को किया पेश

पुणे : समाचार ऑनलाइन – उपक्रमों को डिजिटली सशक्‍त बनाने के प्रयास में, आईटी नेटवर्किंग सॉल्यूशंस के अग्रणी प्रदाता डिजिसोल सिस्‍टम्‍स लिमिटेड ने 15 नवंबर 2019 को पुणे में एंटरप्राइज स्‍ट्रक्‍चर्ड केबलिंग सॉल्‍यूशन “कन्वर्जएक्स” को लॉन्च किया है। “कन्वर्जएक्स” शब्द को कन्वर्ज से लिया गया है। यहां कन्वर्ज से मतलब सिंगल नेटवर्क से है, जिससे डेटा, वॉयस और विडियो डेटा को एकीकृत कर इसका मिलाजुला रूप केबल सॉल्यूशन में पेश किया जाता है। यहां एक्स से मतलब तेज रफ्तार (एक्‍सट्रीम स्‍पीड) से है। कन्वर्जएक्स एंटरप्राइज स्‍ट्रक्‍चर्ड केबलिंग सीरीज है, जिसका लक्ष्य एंटरप्राइज के काम करने के तरीके को बेहतर बनाना और भविष्य के लिए नई संभावनाएं जगाना है।

डिजिसोल की नई लॉन्‍च की गई “कन्वर्जएक्स” सीरीज मौजूदा और अगली पीढ़ी की डेटा कम्युनिकेशन सर्विसेज, ऐप्‍लीकेशंस और 5G, IoT, Wi-Fi 6, क्लाउड और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की उच्‍च स्‍तरीय फरफॉर्मेंस की जरूरतों को सपोर्ट करने के लिहाज से डिजाइन किया गया है। इस सीरीज को UL और ETL का सर्टिफिकेट मिला है। यह एक परफेक्‍ट स्‍ट्रक्‍चर्ड केबलिंग सॉल्यूशन है, जिससे इंडस्ट्रीज को अपने कारोबार को बढ़ाने में मदद मिलेगी और उत्पादन में बढ़ोतरी होगी। इससे एक सिंगल नेटवर्क डेटा को एकीकृत कर सूचना तक तेज और सुरक्षित पहुंच मुहैया कराई जा सकेगी।

डिजिसोल सिस्टम्स के सीईओ श्री देवेंद्र कामतेकर ने लॉन्चिंग इवेंट में कहा, “आजकल के तकनीकी युग में एंटरप्राइजेज का डिजिटल बिजनेस के रूप में विकास हो रहा है। वॉयस, विडियो और डेटा की खपत भी काफी बढ़ी है। भविष्य में एंटरप्राइजेज की जरूरतों को पूरा करने के लिए एक ऐसा समाधान बनाने की जरूरत है, जिससे पूरा ट्रैफिक सिंगल नेटवर्क पर आ जाए और उसे शानदार कनेक्टिविटी मिले। उन्होंने आगे कहा, “हम कन्वर्जएक्स सीरीज लॉन्च कर काफी उत्साहित हैं, जो एक्‍सट्रीम स्‍पीड और परफॉर्मेंस प्रदान करती है और एंटरप्राइजेज को डिजिटली सशक्‍त बनाती है ताकि वे अपने भावी विकास के लिए राह बना सकें।” डिजिसोल सिस्टम के प्रॉडक्ट मैनेजर श्री प्रदोष नादकर्णी ने कहा, “हमारे संस्थान ने हमेशा डिजाइन, क्वॉलिटी और निर्माण की क्षमताओं पर खासा जोर दिया है।

पश्चिमी क्षेत्र डिजिसोल के लिये एक प्रमुख क्षेत्र है। इसलिये, डिजिसोल का लक्ष्‍य निरंतर नवाचार के साथ परफॉर्मेंस को बढ़ावा देना है। डिजिसोल ने कन्‍वर्जएक्‍स, कनेक्‍ट आइटी सीरीज के अंतर्गत उत्‍पादों की नई रेंज पेश‍की है; कंपनी ने आकर्षक स्‍कीम्‍स जैसे कि इलेक्ट्रिशियन्‍स के लिये कैश करो लॉयल्‍टी प्रोग्राम, सिस्‍टम इंटीग्रेटर्स के लिये थाइलैंड एवं अजर्बेजन की यात्रा। इसके अलावा, डिजिसोल द्वारा डिजिसोल इंस्‍टीट्यूशन ऑफ टेक्‍नीकल ट्रेनिंग
(DITT) के अंतर्गत अपने साझीदारों को प्रशिक्षित कर उन्‍हें सशक्‍त भी बना रही है।

कन्वर्जएक्स की सीरीज में निम्लखित प्रॉडक्ट्स शामिल हैं –
कैट 6 सोल्डरलेस पैच पैनल
सोल्डरलेस टूललेस कीस्टोन
लॉकेबल पैच कॉर्ड
अल्ट्रा एचडी पैच कॉर्ड
इंडस्ट्रियल फील्ड प्लग
सीएटी 6 यूटीपी23 एडब्ल्यूजी सॉलिड केबल
सीएटी 6 यूटीपी 23 एडब्ल्यूजी अंडाकार आकृति के छोटे और ठोस केबल
12 पोर्ट कॉम्पेक्ट एलआईयू
6 पोर्ट कॉम्पेक्ट एलआईयू
फेस प्लेट्स
सीएटी 6 यूटीपी पैच कॉर्ड
सीएटी 6ए का अस्थिर पैच पैनल
48 पोर्ट 6ए का पैच पैनल, 1यू
इंडस्ट्रियल फील्ड सॉल्यूशन

क्या हैं डिजिसोल सिस्टम्स लिमिटेड –
डिजिसोल सिस्टम्स लिमिटेड के पास इंडियन आईटी नेटवर्किंग इंडस्ट्री में तीन दशकों की विशेषज्ञता हासिल है। डिजिसोल वह प्रॉडक्ट्स और डेटा समाधान प्रदान करता है, जिससे उपभोक्ताओं की वॉयस, डेटा और विडियो सर्विसेज की तमाम जरूरतें पूरी होती है। अधिक जानकारी के लिए कृपया www.digisol.com को विजिट करें।

visit : punesamachar.com