अच्छे कार्यों के बजाए गलत कार्यों की चर्चा तुरंत फैलती है : गिरीश बापट

पिंपरी : समाचार ऑनलाइन – समाज में अच्छे कार्यों की जानकारी लोगों तक तुरंत नहीं पहुंचती है, लेकिन गलत कार्यों की जानकारी हवा की तरफ फैलती है। यह कहते हुए पालकमंत्री गिरीश बापट ने अन्नदान को श्रेष्ठ दान बताया। चिंचवड़ में महाराजा अग्रसेन किचन ट्रस्ट का उद्घाटन किया गया। इसी मौके पर वे बोल रहे थे।

इस दौरान अग्रवाल फाउंडेशन के उपाध्यक्ष विनोद बंसल, उद्योगपति प्रेमचंद्र मित्तल, अग्रसेन ट्रस्ट चिंचवड़ प्राधिकरण के अध्यक्ष सुभाष बंसल, बीजेपी व्यापारी आघाड़ी के शहर उपाध्यक्ष सुधीर अग्रवाल, रामावतार अग्रवाल, पन्नालाल गुप्ता, वेद्रप्रकाश गुप्ता, राजेश अग्रवाल, विनोद गोयल, विजय गोयल, जगदीश गोयल, रामशरण गुप्ता, भगवानदास अग्रवाल, कमलनाथ बंसल, प्रेमप्रकाश गोयल, विजय सिंघल, रोहित गुप्ता, सामाजिक कार्यकर्ता एम.ए. हुसैन सहित कई दानकर्ताओं को सम्मानित किया गया।

उन्होंने पुणे में पढ़ाई के लिए आने वाले सूखाग्रस्त भागों के विद्यार्थियों के लिए अग्रवाल समाज से पहल करने की करते हुए कहा कि व्यवहार कैसे करना है यह अग्रवाल समाज से सिखना चाहिए। अग्रवाल समाज उपकार के कार्यों पर खर्च करते हैं।

अग्रवाल समाज के कुछ कार्यकर्ताओं ने मिलकर 10 अक्टूबर को महाराजा अग्रसेन जयंती के दिन से वाईसीएम हॉस्पिटल में यह अन्न दान का कार्यक्रम चला रहे हैं। मरीजों को मुफ्त भोजन उपलब्ध कराने के लिए सामाजिक कार्यकर्ता एम ए हुसैन से इसमें काफी सहयोग मिली है।