वेश्यावृत्ति से इंकार पर दिया तलाक, पीड़िता ने केंद्रीय मंत्री की बहन से लगाई गुहार

लखनऊ। समाचार ऑनलाइन
यूपी के बरेली जिले में एक महिला को उसके शौहर ने वेश्यावृत्ति का धंधा करने से मना करने पर तीन तलाक दे दिया। अब पीड़िता ने केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी की बहन से मदद की गुहार लगाई है। शौहर के खिलाफ कार्रवाई के लिए महिला किला थाने गई लेकिन पुलिस ने तहरीर लेकर आने की बात कही। जिसके बाद उसने मेरा हक फाउंडेशन की अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी की बहन
फरहत नकवी से मिलकर मदद मांगी है।
 [amazon_link asins=’B072X3L8DV,B07B7PTPB2′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’d51d7012-9626-11e8-b493-bb368dad54d7′]
किला थाना क्षेत्र के मोहल्ला कटघर निवासी रिफत का निकाह प्रेमनगर के शाहाबाद के रहने वाले मुमताज के साथ एक मई 2017 को हुआ था। पीड़िता का आरोप है कि उसके शौहर ने पहले से ही तीन शादियां कर रखी है। लेकिन शौहर उनके साथ मारपीट करता था इसलिए सभी उसे छोड़ चुकी है। जिसके बाद मुमताज ने उसके परिवार वालों को डरा धमका कर उससे जबरन निकाह कर लिया। 22 जुलाई को उसका शौहर किसी अंजान आदमी को घर ले आया और उसके साथ गलत काम करने को कहा जब युवती ने इससे इंकार किया तो मुमताज ने उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया। युवती का कहना है कि 29 जुलाई को उसका शौहर घर आया उसके पास तमंचा भी था और वो उसे जबरन घर ले जाने लगा जब उसने इसका विरोध किया तो शौहर ने उसे तीन तलाक दे दिया।
महिला ने यह भी बताया कि उसके शौहर ने उसके भाई से 30 हजार रुपये उधार लिए थे। लेकिन अभी तक वापस नहीं किए। अब वापस मांगने पर धमकी देता है।