बैठक रदद् होने से आक्रोशित सदस्यों ने मचाया हंगामा

अधिकारियों के साथ उनका समर्थन करनेवाले नगरसेवक को भी लताड़ा

पिंपरी। पुणे समाचार ऑनलाइन

वृक्ष प्राधिकरण समिति की नियोजित बैठक अचानक रदद् किये जाने से सत्तादल भाजपा के सदस्यों ने हंगामा मचाया। एक सदस्य ने तो आक्रोशित होकर मनपा के अधिकारियों के साथ ही बैठक रदद् करने का समर्थन करने वाले ने अपने नगरसेवक के साथ भी गालीगलौज की। जैसे-तैसे मामला शांत हुआ मगर सत्तादल के सदस्यों का हंगामा सोमवार को दिनभर मनपा गलियारे में चर्चा का विषय बना रहा।

पिंपरी चिंचवड़ मनपा के वॄक्ष प्राधिकरण समिति की आज दोपहर तीन बजे मासिक बैठक बुलाई गई थी। जब समिति के सदस्य बैठक में शामिल होने पहुंचे तब सभागृह में ताला लगा पाया। पूछताछ करने पर समिति के अध्यक्ष व मनपा आयुक्त श्रावण हार्डिकर के ‘बिजी’ रहने, कार्याध्यक्ष व प्रभारी अतिरिक्त आयुक्त प्रवीण आष्टिकर छुट्टी पर जाने और मुख्य उद्यान अधीक्षक सुरेश सालुंखे के पुणे चले जाने से बैठक रदद् किये जाने की बात पता चली। बैठक रदद् किये जाने की जानकारी न दिए जाने से समिति के सदस्यों ने कड़ी नाराजगी जताई।

वृक्ष प्राधिकरण समिती के सदस्य रहे भाजपा नगरसेवक तुषार हिंगे मात्र आक्रोशित हो उठे। नगरसेवको के समय का कोई मोल नहीं है क्या? यह सवाल उठाते हुए उन्होंने सुबह 10.30 बजे बैठक का न्यौता भेजने के बाद परोक्ष में पहुंचने पर सदस्यों को अंधेरे में रखकर बैठक रदद् करने को नगरसेवको का अपमान बताया। इस मुद्दे पर उन्होंने अधिकारियों को जमकर लताड़ लगाई। वहीं अधिकारियों की गैरमौजूदगी में बैठक लेने का कोई मतलब नहीं बताकर बैठक रदद् करने का समर्थन करने वाले भाजपा के दूसरे नगरसेवक विलास मड़ेगीरी को भी हिंगे के आक्रोश का सामना करना पड़ा।