बीएचयू के दो हॉस्टल के छात्रों में हुआ विवाद: पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले 

वाराणसी : समाचार ऑनलाइन 
काशी हिंदू विश्वविद्यालय के दो हॉस्टल के छात्रों के बीच बुशहर की सुबह विवाद शुरू हो गया। जिसके बाद बीएचयू के कैंपस में 6 थानों की पुलिस मौजूद है। इस घटना में एक छात्र को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि करीब 15 छात्रों को हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस के वहा मौजूद होने से लड़के हॉस्टल के अंदर है लेकिन मालोह अभी भी तनावपूर्ण बनी हुई है।
[amazon_link asins=’B077RTRHHQ,B078FZJD5F’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’092df092-b698-11e8-960d-95c1d626a010′]
यह पूरा मामला आज सुबह हॉस्टल में नास्ते के वक़्त हुआ था। बताया जा रहा है कि एक हॉस्टल का मेस बंद होने से दूसरे हॉस्टल के मेस में भीड़ बढ़ गई। जिसके बाद कुछ छात्रों ने शटर बंद कर जो छात्र अंदर मौजूद हैं, पहले उनको खिलाने का सुझाव दिया। जिसके बाद दोनों हॉस्टल के छात्रों में कहासुनी हो गई। जिसके बाद पहले हॉस्टल के छात्र ने दूसरे हॉस्टल के छात्र को मारा। जिसके बाद दोनों हॉस्टल के छात्रों में जमकर मारामारी शुरू हो गई। कुछ छात्रों ने बाहर खड़ी 50 मोटरबाइक को तोड़ दिया।
[amazon_link asins=’B07D9G1GHB,B075FY4RWK’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’158a00dc-b698-11e8-8c6e-8983129466a2′]
गंभीर माहौल देख कर बीएचयू प्रशासन ने पुलिस को बुला लिया। पुलिस ने जब कार्रवाई करने की कोशिश की तब छात्रों ने पुलिस पर भी पथराव किया। पुलिस ने स्थिति संभालने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े और एक छात्र को गिरफ्तार कर 15 को हिरासत में ले लिया। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है लेकिन तनाव बना हुआ है।