पुणे के कांग्रेस भवन में मारपीट, चुनाव हुआ रद्द

पुणे । समाचार ऑनलाईन
पुणे के कांग्रेस भवन में चुनाव के दौरान मारपीट की घटना घटी, जिसके चलते चुनाव ही रद्द करना पड़ा। कसबा विधानसभा मतदान संघ युवक कांग्रेस संगठन की आज (बुधवार) दोपहर को पुणे के कांग्रेस भवन में चुनाव था। चुनाव के दरम्यान केंद्रिय निरीक्षकों द्वारा मतदाताओं से आधार कार्ड की मां की गई थी। इस बात के चलते मतदाता और केंद्रीय निरीक्षको के बीच मारपीट की घटना घटी। जिसकी वजह से निरीक्षक चुनाव रद्द कर वहां से चले गए।
[amazon_link asins=’B075JC1RC2,B074RMN99F’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’249c1b14-b696-11e8-814e-cfcabb11b9b0′]
पुणे के कांग्रेस भवन में कसबा विधानसभा मतदार संघ के युवक कांग्रेस संगठन के आज चुनाव होनेवाले थे। चुनाव के लिए केंद्रीय निरीक्षक आए हुए थे। चुनाव प्रक्रिया के दौरान निरीक्षकों ने मतदान के लिए आए मतदाताओं से आधार कार्ड मांगा था। मतदाताओं ने आधार कार्ड दिखाया, लेकिन आधार कार्ड पूरा चाहिए ऐसा निरीक्षकों द्वारा कहा गया। इस बात को लेकर मतदाता और निरीक्षकों के बीच वाद विवाद हुआ और यह वाद विवाद मारामारी में तब्दील हो गया।
[amazon_link asins=’B07D9G1GHB,B075FY4RWK’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’2cbddc86-b696-11e8-a20b-8f89848c2d3c’]
गुस्साएं कार्यकर्ताओं ने हॉल में रखी कुर्सियों को एकदूसरे की ओर फेंककर मारा। साथ ही टेबल की तोड़फोड़ कर निरीक्षकों के साथ मारपीट की। इस घटना में लैपटॉप टूट जाने की वजह से निरीक्षकों ने चुनाव रद्द कर वहां से चले गए। इस घटना की वजह से कुछ समय के लिए काफी तनावभरा माहौल पैदा हो गया था। पुलिस और वरिष्ठ नेताओं द्वारा कार्यकर्ताओं से शांत रहने की अपील की। चुनाव प्रक्रिया रद्द होने के बाद कांग्रेस भवन में तनावभरा माहौल शांत है।