एसटी कर्मियों को दिवाली बोनस, महंगाई भत्ता भी बढ़ा

मुंबई | समाचार ऑनलाइन – एसटी महामंडल के कर्मियों को राज्य सरकार ने दिवाली का उपहार दिया है। परिवहन मंत्री तथा एसटी महामंडल के अध्यक्ष दिवाकर रावते ने आज बताया कि कर्मचारियों को 2 हज़ार 500 रुपए और अधिकारियों को 5 हज़ार बतौर दिवाली बोनस दिया जाएगा। इसके अलावा महंगाई भत्ता बढ़ाकर देने का निर्णय भी लिया गया है। साथ ही, अधिकारियों को 10 प्रतिशत अंतरिम वेतन वृद्धि भी मिलेगी।

रावते ने कहा कि वेतन वृद्धि के संबंध में मंत्रालय के सेवानिवृत्त अधिकारियों की दो सदस्य समिति गठित की जाएगी, जो अध्ययन करके अपनी रिपोर्ट पेश करेगी। अंतरिम वेतन वृद्धि अक्टूबर 2018 से लागू होगी और समिति की रिपोर्ट के बाद अंतिम वेतन वृद्धि लागू की जाएगी। त्योहारों के मौसम में एसटी कर्मियों को राज्य सरकार ने बढ़े हुए महंगाई भत्ते का भी तोहफा दिया है। रावते ने बताया कि महंगाई भत्ते में 6 प्रतिशत वृद्धि पहले के वेतन के अनुसार होगी और एसटी कर्मचारियों के लिए घोषित वेतन वृद्धि में पिछले 5 हफ्तों की राशि दिवाली के उपलक्ष्य में 1 नवंबर को अदा की जाएगी।