दिवाली से पहले मिलेगा मुआबजा, किसानों का त्यौहार अब मीठा होगा

मुंबई, 6 नवंबर : चुनाव आचारसंहिता के कारण किसानों को मदद देने में कोई अड़चन नहीं आये इसलिए राज्य सरकार ने चुनाव अधिकारी को पत्र भेजा है।  इसे लेकर जल्द परमिशन  मिलेगी।  अगले सप्ताह से अतिवृष्टि के कारण हुए नुकसान का सामना करने वाले किसानों को मुआबजा मिलना शुरू हो जाएगा।  यह जानकारी मदद और पुनर्वसन  मंत्री विजय वडेट्टीवार ने दी है ।

राज्य विधान परिषद् के लिए शिक्षक और स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की चुनाव आचारसंहिता लागू होने की वजह से किसानों को मदद देने में दिक्कत आ रही है।  इसलिए राज्य सरकार ने गुरुवार को चुनाव अधिकारी को पत्र भेजा है।  कल तक किसानों को मदद वितरित करने की परमिशन मिल जाएगी। ऐसे में सोमवार से जिलाधिकारी के जरिये नुकसानग्रस्त किसानों के खाते में पैसे ट्रांसफर करने की शुरुआत होगी। अतिवृष्टि की वजह् से किसानों का पहले ही काफी नुकसान हो चुका है।  अब रबी फसल की बुआई के लिए किसानों को तुरंत मदद देने की जरुरत है। इससे पहले भी चुनाव आचारसंहिता में किसानों को मदद की गई थी।  ऐसे में सोमवार से किसानों को मदद देने में दिक्कत नहीं आएगी। यह विश्वास वडेट्टीवार ने जताया है।   राज्य में मंदिर खोलने के मुद्दे पर कहा कि दिवाली के बाद उस पर निर्णय होगा।