नवी मुंबई एयरपोर्ट का काम 2021 तक पूरा करे, मुख़्यमंत्री ने बैठक में दिए निर्देश

मुंबई, 6 नवंबर : महत्वकांक्षी नवी मुंबई एयरपोर्ट का काम मई 2021 तक पूरा करने का डेडलाइन मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने दिया है।  मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के अधिकारियों के साथ ठाकरे ने बैठक की और निर्देश दिए।

इससे पहले देवेंद्र फडणवीस सरकार ने एयरपोर्ट का टेकऑफ दिसंबर 2019 में होने का दावा किया था। लेकिन इसके बाद मई 2020 और फिर दिसंबर 2020 की डेडलाइन दी गई थी।  लेकिन अभी तक यहां का काम पूरा नहीं हो पाया है।  ऐसे में दिसंबर से यहां से विमान सेवा शुरू नहीं हो पाएगी।  अब किसी भी स्थिति में मई 2021 तक एयरपोर्ट होना ही चाहिए।  ये साफ निर्देश मुख्यमंत्री ने दिया है।  एयरपोर्ट शुरू होने के बाद महाराष्ट्र में निवेश आएगा। इसलिए अब किसी भी स्थिति में मई 2021 तक काम पूरा होने के निर्देश दिए गए है।
आदानी ग्रुप के पास ट्रांसफर होगा एयरपोर्ट का काम 
मई 2020  के बाद दिसंबर 2020 की डेडलाइन दी गई थी।  इसलिए मुख्यमंत्री से साफ कर दिया है कि किसी भी स्थिति में मई 2021 तक काम पूरा होना ही चाहिए।  एयरपोर्ट जीवीके ग्रुप से आदानी ग्रुप को ट्रांसफर करने की प्रक्रिया तेज़ हो गई है।