पंढरपुर जाने वाली एसटी बस शनिवार रात तक बंद, मराठा आरक्षण दिंडी

सोलापुर, 6 नवंबर : मराठा आरक्षण के साथ अन्य मांगों को लेकर मराठा समाज के आंदोलनकारी पंढरपुर से मंत्रालय, मुंबई तक पैदल जाएंगे।  सोलापुर जिले में कोरोना का प्रादुर्भाव को देखते हुए पंढरपुर शहर में होने वाली भीड़ से बचने के लिए 5 नवंबर की मध्यरात्रि 12 बजे से 7 नवंबर की मध्यरात्रि 12 बजे तक पंढरपुर की तरफ जाने वाली सभी एसटी बस बंद रखने का आदेश जिलाधिकारी मिलिंद शंभरकर ने दिए है।  इसके साथ ही मंदर परिसर में धारा 144 लागू किया गया है।

पंढरपुर-अकलुज-बारामती-आकुर्डी-निगड़ी-मावल-वाशी मार्ग होते हुए दिंडी मोर्चा निकलेगी। मोर्चे में होने वाली भीड़ को देखते हुए कोरोना संक्रमण काफी तेज़ी से फ़ैल सकता है।  इसलिए पंढरपुर की तरफ जानेवाली एसटी बस बंद रखने का आदेश दिया गया है।
करवाई का आदेश 
विट्ठल मंदिर परिसर में 6 नवंबर की मध्यरात्रि 12 बजे से 7 नवंबर की रात 12  बजे तक संचारबंदी लागू किया गया है।  पंढरपुर शहर में दो या दो से अधिक व्यक्ति के एक साथ आने और भीड़ जमा करने पर रोक लगाई गई है।  आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है।