पुणे जिला परिषद में भी महाविकास आघाड़ी करें

 पुणे : उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने शुक्रवार को बताया कि राज्य में महाविकास आघाड़ी की सरकार आने के कारण अब पुणे जिला परिषद में भी महाविकास आघाड़ी करें ऐसी मांग कांग्रेस, शिवसेना द्वारा की जा रही है। पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों से चर्चा करने के बाद ही अंतिम निर्णय लिया जाएगा।

11 जनवरी, शनिवार को पुणे जिला अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष पद के लिए चुनाव होने जा रहा है। इसके मद्देनजर शुक्रवार को जिला परिषद अध्यक्ष विश्वास देवकाते के बंगले पर पवार ने इच्छुकों के साक्षात्कार लिए। उसके बाद पत्रकारों से बात करते हुए पवार ने बताया कि कांग्रेस, शिवसेना ने मांग की है कि राज्य में महाविकास आघाड़ी की सरकार है इसलिए पुणे जिला परिषद में भी महाविकास आघाड़ी करें। साथ ही प्रत्येकि एक एक पद दिए जाए। उनकी मांग को लेकर पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों से चर्चा कर अंतिम निर्णय लिया जाएगा। जिला परिषद अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष पद के लिए काफी इच्छुक हैं। वरिष्ठाें से चर्चा कर शनिवार उनके नाम की घोषणा की जाएगी।