पुणे की ट्रैफिक में फंस गए पूर्व श्रीलंकाई क्रिकेटर

पुणे : समाचार ऑनलाइन – भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की 20-20 सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का आखिरी मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट असोसिएशन स्टेडियम में शुक्रवार को खेला गया। इस सीरीज के लिए दोनों टीमें पुणे पहुंच चुकी हैं। इस मैच को देखने के लिए पूर्व श्रीलंकाई क्रिकेटर रसेल अर्नोल्ड भी पुणे पहुंचे हैं। एयरपोर्ट से होटल जाते वक़्त उनकी गाड़ी पुणे की भीषण ट्रैफिक में फंस गई। इसका एक वीडियो अर्नाल्ड ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा समय में क्रिकेट कमेंटेटर रसेल अरनॉल्ड ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो पुणे के ट्रैफिक में फंसे हुए नजर आ रहे हैं। उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। अरनॉल्ड ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘ओह डीयर! अब कहां जाएं? पुणे’ सीरीज का पहला मैच गुवाहाटी में 5 जनवरी को खेला जाना था, जो बारिश के चलते रद्द हो गया था। इसके बाद 7 जनवरी को सीरीज का दूसरा मैच खेला गया, जिसमें भारत ने सात विकेट से जीत दर्ज की।
भारत ने श्रीलंका बड़ी ही आसानी से हरा दिया था। भारत-श्रीलंका की इस टी-20 सीरीज के लिए अरनॉल्ड कमेंटरी पैनल में हैं। एयरपोर्ट से टीम होटल जाते हुए अरनॉल्ड की गाड़ी कुछ इस तरह से ट्रैफिक जैम में फंस गई। उन्होंने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया, जो आज दिनभर चर्चा में रहा। अरनॉल्ड ने श्रीलंका की ओर से 44 टेस्ट मैचों में 1821 रन बनाए हैं, जिसमें 10 हाफसेंचुरी और 11 विकेट शामिल हैं। इसके अलावा उन्होंने 180 वनडे इंटरनेशनल मैचों में 3950 रन बनाए हैं और 40 विकेट लिए हैं। टीम इंडिया सीरीज में अजेय बढ़त बना चुकी है और मेजबान टीम की नजर 2-0 से सीरीज अपने नाम करने पर होगी।