ठाकरे सरकार शब्द का प्रयोग नहीं करें, महाराष्ट्र सरकार बोले : नारायण राणे

नागपुर : समाचार ऑनलाइन – उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में बनी आघाड़ी सरकार का पहला अधिवेशन नागपुर में चल रहा है. इस अधिवेशन में भाजपा और शिवसेना में जमकर नोकझोक देखने को मिला. अधिवेशन के दो दिन पहले शरद पवार नागपुर पहुंच गए थे. उनके पीछे-पीछे एकनाथ खड़से भी पहुंचे. इसके बाद अब नारायण राणे भी नागपुर पहुंच गए है. नारायण राणे के नागपुर पहुंचने के बाद उन्होंने पत्रकारों से बात की. उन्होंने ठाकरे सरकार कहे जाने पर आपत्ति जाहिर की. कोई भी चीज नियम के तहत नहीं किया जा रहा है

उन्होंने ठाकरे सरकार शब्द का प्रयोग नहीं करने की सलाह पत्रकारों को दी और कहा कि यह महाराष्ट्र सरकार का अधिवेशन है. किसी का नाम उसके साथ नहीं जोड़े. उन्होंने कहा कि यह अधिवेशन जैसा लग नहीं रहा है. सत्ताधारियों द्वारा कोई भी चीज नियम के तहत नहीं किया जा रहा है. सरकार के कामकाज को लेकर पूछे गए सवाल के जबाव में कहा कि जानकारी लेकर बोलूंगा.

उद्धव का भाषण प्रवचन की तरह
इससे पहले नीतेश राणे ने उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा था. विधायक नीतेश राणे ने गुरुवार को उद्धव ठाकरे को लेकर बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि उद्धव ठाकरे सभागृह में मातोश्री की तरह भाषण दे रहे थे. इसलिए शिवसेना व मित्र दलों को अगला विधानसभा अधिवेशन मातोश्री पर बुलाना चाहिए. उनका भाषण का अंदाज प्रवचन की तरह था. प्रवचन कानों को सुनने में अच्छा लगता है.

visit : punesamachar.com