जयपुर ब्लास्ट : सैफुर रहमान समेत चारों दोषियों को फांसी की सजा, धमाकों में गयी थी 71 की जान

जयपुर : समाचार ऑनलाइन – 13 मई 2008 का वो दिन कौन भूल सकता है जब 8 सिलसिलेवार धमाकों ने पूरे जयपुर शहर को दहल दिया था। इन धमाकों में कुल मिलाकर 71 लोग मारे गए थे।  बता दें कि ये सारे ब्लास्ट हवा महल के आस-पास के इलाकों में किए गए थे। ये धमाके त्रिपोलिया बाजार, जौहरी बाजार, माणक चौक, बड़ी चोपड़ और छोटी चोपड़ पर हुए थे। 71 मौत के साथ-साथ धमाकों में करीब 176 लोग घायल हो गए थे।

इसी मामले में अदालत ने चारों दोषियों को फांसी की सजा सुनाई है। दोषियों के नाम सैफुर रहमान, सरवर आजमी, सलमान और मोहम्मद सैफ है। इससे पहले अदालत ने 18 दिसंबर को सुनवाई करते हुए इन चारों आरोपियों को इस मामले में दोषी करार दिया था।

महज 12 मिनट हुए थे 8 धमाके –
महज 12 मिनट के अंदर जयपुर शहर की घनी आबादी वाले 8 स्थानों पर बम धमाके हुए थे। जबकि एक बम को को नष्ट किया गया था। धमाकों की जगह पर खौफनाक मंजर था। हर तरफ खून-खून ही पड़े थे। हर तरफ लाशें बिखरी पड़ी थीं। पुरे परिसर में हाहाकार मचा हुआ था। घायल लोग तड़प रहे थे। वो मंजर आज भी लोग याद करके सहम जाते है। किसी को कानों कान खबर न हो उसके लिए आतंकियों ने सभी बम साइकिलों में लगाए गए थे।