क्या आपको पता है आईआरसीटीसी देता है 10 लाख का ट्रेवल इंश्योरेंस

नई दिल्ली | समाचार ऑनलाइन 
अगर आप रेलवे में सफर कर रहे और आपका टिकट कन्फर्म या आरएसी है तो आपको आपको रेलवे 10 लाख रुपए तक का इंश्योरेंस मिलता है। आईआरसीटीसी द्वारा इस ट्रेवल इंश्योरेंस की सुविधा को 1 सितंबर 2016 को शुरू कर दिया गया था।  इसका फायदा उठाने के लिए प्रति टिकट 1 रुपए का प्रीमियम देना होता है।  ट्रेन के शुरुआती स्टेशन से चलने के बाद ही इंश्योरेंस शुरू हो जाता है।

[amazon_link asins=’B079TV6K6M,B079V28713,B06Y31SDYV’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’7f439e69-9988-11e8-a26f-d33e9eb92644′]

अगर ट्रेन में यात्रा के दौरान एक्सीडेंट या कोई अप्रत्याशित घटना होती है इस इंश्योरेंस की रकम मिलती है। इसके तहत यात्रा के दौरान अगर किसी यात्री की मौत हो जाती है तो उसके परिवार वालों को 10 लाख रुपए मिलेंगे। अगर यात्री पूर्ण तौर पर अपंग होता है तो भी 10 लाख रुपए की रकम मिलेगी। यात्री के स्थाई तौर पर थोड़ा अपंग होता है तो उसके 7.5 लाख रुपए मिलेंगे। घायल होने पर 2 लाख रुपए तक का हॉस्टिपटल का खर्च रेलवे की तरफ से दिया जाएगा। इसके अलावा अस्थियों को ले जाने के लिए 10 रुपए मिलेंगे।
यह इंश्योरेंस स्लीपर क्लास, फर्स्ट एसी, सेकंड एसी और थर्ड एसी सभी क्लास के यात्रियों के लिए है। इसका फायदा उठाने के लिए आपको आईआरसीटीसी की वेबसाइट से ऑनलाइन टिकट बुक करनी होती है।  याद रहे कि, अगर आप टिकट किसी एजेंट के जरिए करवा रहे हैं तो उससे अपनी इंश्योरेंस पॉलिसी का सर्टिफिकेट लेने न भूलें।