कुत्ते को बचाने झील में कूदीं राष्ट्रपति की पत्नी, उड़ा मजाक  

ब्राजील के राष्ट्रपति मिशेल टेमर की पत्नी मार्सेला टेमर अपने पालतू कुत्ते को बचाने के लिए झील में कूद गईं। ये झील राष्ट्रपति आवास के अंदर ही है। हालांकि इसके लिए टेमर का सोशल मीडिया पर जमकर मज़ाक उड़ाया जा रहा है। दरअसल, 34-वर्षीय पूर्व ब्यूटी क्वीन मार्सेला टेमर का जैक रसेल टेरियर नस्ल का कुत्ता पिकोली बतखों के पीछे-पीछे झील में उतर गया था,लेकिन बाहर आने में कामयाब नहीं हो पाया, और उसे बचाने के लिए मार्सेला को झील में कूदना पड़ा। ब्राज़ीली मीडिया तथा माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर फर्स्ट लेडी की बहादुरी का मज़ाक उड़ाया जा रहा है।

तरह-तरह के ट्वीट
आपको बता दें कि उम्र में अपनी पत्नी से 40 साल से भी ज़्यादा बड़े मिशेल टेमर भ्रष्टाचार के कई मामलों में जांच का सामना कर रहे हैं, और इसी को लेकर एक और ब्लॉगर ने ट्वीट किया, “मार्सेला के कुत्ते ने आत्महत्या करने की कोशिश की क्योंकि वह मिशेल टेमर के साथ नहीं रह पाया।” इस साल रियो कार्निवाल के दौरान काफी चर्चित रहे मज़ाक में मिशेल टेमर की तुलना खून पीने वाले पिशाचों से की गई थी। इसी को जोड़ते हुए एक ट्विटर यूज़र ने लिखा कि उसे मार्सेला द्वारा जानवरों का बहुत ज़्यादा ध्यान रखे जाने से हैरानी नहीं होती, क्योंकि इसकी वजह बिल्कुल साफ है, उन्होंने एक चमगादड़ से शादी की है।”