डोनाल्ड ट्रम्प ने फिर किया जीत का दावा, डेमोक्रैटिक पार्टी पर लगाया गंभीर आरोप

वाशिंगटन, 6 नवंबर अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव की पेंच अधिक उलझ गया है।  एक तरफ काउंटिंग में डेमोक्रैटिक  पार्टी के उम्मीदवार ज्यो बायडान ने बड़ी बढ़त ले ली है उसके बावजूद डोनाल्ड ट्रम्प बार-बार अपनी जीत का दावा कर रहे है।  डोनाल्ड ट्रम्प ने आरोप लगाया है कि अनधिकृत गणना के जरिये जीत छीनने का प्रयास किया जा रहा है।  राष्ट्रपति चुनाव के वोटों की गिनती आखिरी  चरण में पहुंच गई है। मिले  आंकड़ों के अनुसार  ज्यो बायडान को 264 जबकि डोनाल्ड ट्रम्प को 214 एल्क्ट्रोरल वोट मिले है।

मीडिया से बात करते हुए डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि अगर आपने वैध रूप से काउंटिंग की तो मैं आसानी से जीत रहा हूं।  लेकिन अगर आपने गलत तरीके से काउंटिंग की तो डेमोक्रेट हमसे जीत छीनने का प्रयास कर सकते है।  मुझे कई बड़े राज्यों में ऐतिहासिक वोट मिले है।
इस मौके पर उन्होंने विभिन्न मीडिया दवारा दिखाए गए सर्वे  पर सवाल खड़े किये।  ओपिनियन पोल्स लेने वालों ने जान बूझकर देश को ब्लू वेव दिखाया।  प्रत्यक्ष  रूप से ऐसी कोई हवा  नहीं है।  पुरे देश में बड़ा रेड वेव है।  इसका मीडिया को अंदाजा था।  लेकिन इसका हमें फायदा नहीं हुआ।
  ज्यो बायडान के फॉर्म को लेकर डोनाल्ड ट्रम्प कोर्ट गए 
डेमोक्रैटिक पार्टी के उम्मीदवार  ज्यो बायडान  गुरुवार को अपने मौजूदा अध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प पर बढ़त बनाते हुए 270 के जादुई आंकड़े की तरफ तेज़ी से बढ़ रहे है।   उन्हें  जीत के  लिए और 6 इलेक्टोरल वोट की जरुरत है।