डॉ दाभोलकर हत्याकांड: न्यायिक हिरासत में भेजा गया शरद कलसकर 

पुणे। समाचार  ऑनलाइन
अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति के संस्थापक डॉ नरेंद्र दाभोलकर की हत्या में गिरफ्तार शरद कलसकर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। सोमवार को उसकी कस्टडी समाप्त होने से उसे पुणे की अदालत में पेश किया गया था। यहां उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया गया। इस मामले में शरद के साथ गिरफ्तार सचिन अंधुरे पहले ही न्यायिक हिरासत में है।
[amazon_link asins=’B01DDP7D6W,B01FM7GGFI’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’7cb5ec3b-ba4f-11e8-8cc3-9920beab97cf’]
भूमकर चौक पर पुलिस कमिश्नर ने किया ट्रैफिक का मुआयना
नालासोपारा विस्फोटक सामग्री मामले में वैभव राउत, सुधन्वा गोंधलेकर और शरद कलसकर को महाराष्ट्र एटीएस ने गिरफ्तार करने के बाद पूछताछ में शरद के दाभोलकर की हत्या में शामिल रहने की जानकारी सामने आयी। उसने स्वीकार किया कि इस हत्या में वह और सचिन अंधूरे शामिल है। इसके अनुसार पहले सचिन अंधूरे और बाद में शरद को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया।  
[amazon_link asins=’B01FM7GG58,B01DDP83FM,B0756RCTK1′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’81a0c612-ba4f-11e8-90f2-6b562477c6e5′]
अंधुरे की पुलिस कस्टडी खत्म होने के बाद अदालत ने उसे न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया है। आज शरद को भी न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। गत सप्ताह जब उसकी पुलिस कस्टडी खत्म हुई थी तब कस्टडी बढाने की मांग करते हुए सीबीआई ने दावा किया था कि, दाभोलकर की हत्या में शरद और सचिन के अलावा दो और शख्स शामिल हैं जिन्होंने उन्हें हत्यवाले दिन दाभोलकर को चिन्हित किया था।