मावल में बड़े पैमाने पर हो रही गोह की तस्करी

पुणे | समाचार ऑनलाइन

मावल के पास मलवली इलाके में गोह प्राणी का बड़े पैमाने पर तस्करी किए जाने की घटना सामने आयी है। 1000 रुपए से 5000 रुपए तक यह प्राणी को बेचा जा रहा है। यह प्राणी मावल इलाके में बड़े पैमाने पर पाया जाता है। पर इस प्राणी के तस्करी पर कानूनन पाबंदी होने के बाद बड़े पैमाने पर तस्करी की जा रही है। इस मामले में वन विभाग को बार बार बताए जाने के बाद वन विभाग अपनी आंखें मूंदे हुए है। दवा के लिए गोह का इस्तेमाल किया जाता है। इसलिए बड़े पैमाने में खुलेआम इसकी तस्करी की जा रही है |

गणेशोत्सव के चंदे के विवाद में दुकान पर पथराव 

[amazon_link asins=’B00BSE5WQ4,B00MIFIKO8,B00MIFIYVM’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’18ed965d-ba4a-11e8-8331-8be7d1568684′]