डॉ. के. व्यंकटेशम् पुणे के नए पुलिस आयुक्त

पुणे । समाचार ऑनलाइन
पुणे पुलिस कमिश्नर रश्मि शुक्ला का अपर पुलिस महानिदेशक (यातायात) पद पर तबादला किये जाने के बाद पुणे पुलिस की कमान डॉ. के. व्यंकटेशम् को सौंपी गई है। 1988 की बैच के आईपीएस अधिकारी रहे डॉ व्यंकटशेम् नागपुर के पुलिस आयुक्त थे। गत सप्ताह राज्य पुलिस बल के उपायुक्त, अधीक्षक, उप महानिरीक्षक, विशेष महानिरीक्षकों के तबादलों के बाद बीते दो माह से लंबित वरिष्ठ और अति वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के तबादले के आदेश जारी किए गए।
 [amazon_link asins=’B019XSHB7O’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’a1dfecbd-93e9-11e8-a041-5d766c83f272′]
किसे कहां मिला तबादला?
 
हेमंत नामदेवराव नगराले (आयुक्‍त, नवी मुंबई से अपर पुलिस महानिदेशक, सामग्री व प्रावधान, पुलिस महानिदेशक कार्यालय, मुंबई), परमबीर सिंह (पुलिस आयुक्‍त, ठाणे से अपर महानिदेशक, कानून व व्यवस्था, पुलिस महानिदेशक कार्यालय, मुंबई), रजनीश शेठ (प्रधान सचिव (विशेष), गृह विभाग से अपर पुलिस महानिदेशक, एंटी करप्शन ब्यूरो, मुंबई), डॉ. भुषणकुमार उपाध्याय (अपर पुलिस महानिदेशक, कारागृह महानिरीक्षक व सुधार सेवा से पुलिस आयुक्‍त, नागपुर), संजय कुमार (अपर महानिदेशक, सीआयडी से पुलिस आयुक्‍त, नवी मुंबई), संजीव के. सिंघल (अपर पुलिस महानिदेशक, सीआयडी (अभिलेख केंद्र) से अपर पुलिस महानिदेशक, सीआयडी), विवेक फणसलकर (अपर पुलिस महानिदेशक, एसीबी से पुुुलिसस आयुक्‍त, ठाणे शहर), आर.के. पद्मनाभण (अपर पुलिस महानिदेशक यातायात से पुुलिस आयुक्‍त, पिंपरी-चिंचवड), अमिताभ गुप्‍ता (अपर पुलिस महानिदेशक, नियंत्रक वैद्यमापन शास्त्र से प्रधान सचिव (विशेष), गृह विभाग) और रश्मी शुक्‍ला (पुलिस आयुक्‍त, पुणे से अपर पुलिस महानिदेशक यातायात महाराष्ट्र राज्य), डॉ के व्यंकटेशम् (पुलिस आयुक्त नागपुर से पुलिस आयुक्त पुणे)।