आउटडोर शूटिंग के लिहाज से सबसे महंगी बॉलीवुड फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’

मुंबई। समाचार ऑनलाइन
आमिर खान और अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ आउटडोर शूटिंग के लिहाज से सबसे महंगी फिल्म होने जा रही है। इसकी शूटिंग माल्टा में की गई है। फिल्म के निर्देशक विजय कृष्ण आचार्य ऊर्फ विक्टर ने आउटडोर शूटिंग के लिए आलीशान सेटों का इस्तेमाल किया है। फिल्म में आउटडोर शूटिंग के लिए दो बड़े जहाजों का इस्तेमाल किया गया है। इन जहाजों का कुल वजन करीब 2 लाख किलो है।
[amazon_link asins=’B076H74F8N,B07DX1K7CT,B076Y4P7NQ’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’09d6cdb1-93eb-11e8-8e4b-7d286f266e89′]

इन जहाजों को तैयार करने के लिए अंतरराष्ट्रीय डिजाइनरों की मदद ली जा गई है। इन जहाजों को बनाने में 1000 से ज्यादा कारीगरों ने काम किया है। इस तरह ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ यश राज बैनर की अब तक की सबसे बड़ी फिल्म हो सकती है। ये फिल्म समुद्री लुटेरों की कहानी पर आधारित है।

45 दिनों तक माल्टा में शूटिंग हुई
इस फिल्म की शूटिंग के लिए फिल्म का पूरा क्रू मेंबर 45 दिनों के लिए माल्टा आइसलैंड में रहा। इस दौरान वहां विभिन्न लोकेशनों की शूटिंग की गई। जानकारों की मानें तो ये आउटडोर शूटिंग के लिहाज से ये फिल्म भारतीय सिनेमा में अब तक सबसे महंगी फिल्म हो सकती है। बता दें कि ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ पहली फिल्म है जिसमें अमिताभ बच्चन और आमिर खान साथ में काम कर रहे हैं। फिल्म के निर्देशक विजय कृष्ण आचार्य ने इससे पहले आमिर खान के साथ ‘धूम 3’ बनाई थी। यशराज फिल्म के बैनर तले बन रही इस फिल्म को साल की सर्वश्रेष्ठ फिल्म बनाने का प्रयास किया जा रहा है। इस फिल्म में कैटरीना कैफ और दंगल फिल्म में काम कर चुकी फातिमा सना शेख भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी।