पुणे महिला व बाल विकास आयुक्त पद पर डॉ यशोद

पुणे। समाचार ऑनलाइन

महाराष्ट्र के 11 आईएएस अधिकारियों के Transferred

गणेशोत्सव का मुहूर्त साधते हुए महाराष्ट्र सरकार ने शनिवार को 11 आईएएस अधिकारियों के तबादलों के आदेश जारी किए हैं। इसमें पुणे स्थित महिला व बाल विकास आयुक्त पद पर मुंबई में पर्यावरण विभाग के निदेशक डॉ एच यशोद का तबादला किया गया है। डॉ कविता गुप्ता को सीकॉम के प्रबंध निदेशक पद पर नियुक्त किया गया है।

पुणे : पॉकिट मनी के लिए इंजीनियरिंग छात्र करता था सेंधमारी
[amazon_link asins=’B07FH4PDHJ,B07DB85QZ3′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’58926df9-b8db-11e8-bb59-5180f6ab6a50′]
डॉ कविता गुप्ता को सीकॉम के प्रबंध निदेशक, एमआईडीसी मुंबई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय सेठी को मुंबई मनपा को अतिरिक्त आयुक्त, सीकॉम के प्रबंध निदेशक डॉ के एच गोविंदा राज को नवी मुंबई कौशल विकास, रोजगार विभाग के आयुक्त, मुंबई मनपा के अतिरिक्त आयुक्त डॉ संजय मुखर्जी को एस एस देशमुख के रिटायर होने के बाद रिक्त पड़े चिकित्सा शिक्षा और औषधि विभाग के सचिव पद पर तबादला किया गया है।
[amazon_link asins=’B01FM7GG58,B0756RCTK1′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’66904754-b8db-11e8-963c-ab83a148891a’]
अनूपकुमार यादव को परिवार कल्याण आयुक्त और नेशनल हेल्थ मिशन का निदेशक, महाराष्ट्र एड्स नियंत्रण सोसाइटी मुंबई के परियोजना निदेशक परिमल सिंह को विशेष विक्री कर आयुक्त, पर्यावरण विभाग के निदेशक डॉ एच यशोद को महिला व बाल विकास आयुक्त, कौशल विकास व रोजगार आयुक्त ई रवीन्द्रन को प्रदूषण नियंत्रण मंडल के सचिव, एम जे प्रदीप चन्द्रेन को सामान्य प्रशासन विभाग के सूचना तकनीक उप सचिव, डॉ बी एन पाटिल को पर्यावरण विभाग के निदेशक, जाति पडतालनी ए बी धुलज को ईएसआईसी आयुक्त पद पर तबादला किया गया है।