गोवा में बनेंगे नए मुख्यमंत्री!  

नई दिल्ली। समाचार ऑनलाइन

इलाज के लिए गोवा से दिल्ली पहुंचे पर्रिकर

लंबे समय से बीमार चल रहे पूर्व रक्षामंत्री और गोवा के वर्तमान मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर इलाज के लिए दिल्ली पहुंच गए हैं। वह इलाज के लिए जल्द एम्स में भर्ती होंगे। पर्रिकर एक चार्टर्ड विमान से दिल्ली पहुंचे हैं।
[amazon_link asins=’B075JC1RC2,B07DFPG3NH’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’e4d9593f-b8de-11e8-b704-c9165421c7b6′]
इससे पहले गोवा के मुख्यमंत्री सीएम मनोहर पर्रिकर इसी महीने 6 सितंबर को ही अमेरिका से इलाज कराकर भारत लौटे हैं। सीएम का इलाज होने में और लंबा वक्त लग सकता है, इसलिए उन्होंने पार्टी से कोई वैकल्पिक व्यवस्था करने का अनुरोध किया है। जानकारी के मुताबिक, पर्रिकर ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को फोन कर कहा है कि राज्य में नेतृत्व के लिए कोई दूसरी व्यवस्था की जाए। पर्रिकर को गुरुवार शाम को कैंडोलिम के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इससे पहले भी इलाज के लिए अमेरिका में करीब तीन महीने रहे थे।
 [amazon_link asins=’B076CR4CXR,B074RMN99F’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’eecf6608-b8de-11e8-a476-8163611deecf’]
मनोहर पर्रिकर की इस बीमारी का पता उनके पेट में दर्द की शिकायत से चला था। जिसके बाद उनको गोवा के मेडिकल अस्पताल में भर्ती करवाया गया था लेकिन वहां पर उनकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ। बाद में डॉक्टरों ने पर्रिकर को मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया था। इसके बाद लीलावती अस्पताल में ही उनकी पहले चरण की कीमोथेरेपी हुई और आगे के इलाज के लिए वे अमेरिका गए। मिली जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री कार्यालय से जुड़े एक अधिकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री ने अपनी अनुपस्थिति में सीएम का चार्ज किसी को अभी तक नहीं सौंपा है।