बर्थ डे स्पेशल : बाहुबली की माँ शिवगामिनी देवी से जुड़ी कुछ ख़ास बाते

पुणे : समाचार ऑनलाइन

बाहुबली भारतीय सिनेमा में केवल सबसे बड़ी हिट फिल्म ही नहीं बल्कि इस फिल्म के कई किरदारों ने भी दर्शकों के दिल में जगह बना ली हैं। चाहे वो महेंद्र बाहुबली हो या फिर कटप्पा, देवसेना हो या सभी के दिल्लो पर राज करने वाली राजमाता शिवगामी सभी कलाकारों ने अपने रोल को इस तरह निभाए हैं की असल जिंदगी में भी दर्शक इन सभी एक्टर्स को फ़िल्मी किरदार के नाम से पहचान रहे हैं। फिल्म में गुस्सैल चेहरा, माथे पर चमक और वीरांगना जैसी शख्सियत शिवगामी यानी राम्या कृष्णन ने बखूबी फिल्म में काम किया है।

[amazon_link asins=’B07D9G1GHB,B071D4MP9T’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’1eb5a065-b8de-11e8-b2d3-a17977384a66′]

रम्या कृष्णन के बर्थ डे पर जानते हैं उनसे जुडी कुछ खास बाते

रम्या कृष्णन का जन्म चेन्नई में 15 सितंबर 1970 को हुआ। महज 13 साल की उम्र में उन्होंने फ़िल्मी दुनिया में काम चालू किया। हिन्दी, तेलुगू, तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषा में 200 से अधिक फिल्मों में कार्य कर चुकी हैं. राम्या कृष्णन ने अपनी करियर के शुरुवाती दिनों में साऊथ की फिल्म्स में काम किया। साऊथ की फिल्म में काम करने के बाद उन्होंने पहली हिंदी फिल्म दयावान की. इस फिल्म में उनके साथ माधुरी दीक्षित और विनोद खन्ना ने काम किया था। राम्या ने 2003 में तेलुगु फिल्म डायरेक्टर कृष्णा वाम्सी से शादी कर ली. उनके एक बेटा है.राम्या कृष्णन की क्रिमिनल मूवी आज भी दर्शोकों को इनके आईपीएस ऑफिसर के किरदार को याद दिलाती हैं।

बता दे 2015 में आयी बाहुबली मूवी राम्या कृष्णन के करियर की एक माइलस्टोन फिल्म है। राम्या ने एक इंटरव्यू दौरान बताया था कि, डायरेक्टर राजामौली से लगातार 2 घंटे तक कहानी सुनती रहीं। फिल्म का हर शॉर्ट, हर सीन बिल्कुल क्लियर था। इस फिल्म के लिए मैंने कोई खास तैयारी नहीं की थी। जैसे ही कपड़े और गहने पहनी मैं शिवगामी में तब्दील हो गई। इस फिल्म के बाद ना केवल साउथ में बल्कि देश-विदेश में भी लोग मुझे शिवगामी के नाम से मुझे पहचानने लगे। कुछ ही लोगो को पता हैं की डायरेक्टर राजामौली ने शिवगामी पात्र के लिए श्रीदेवी से बात की थी इस पात्र के लिए श्रीदेवी ने को 6 करोड़ रूपये मांगे थे। फिल्म का बजट पहले से ही ज्यादा होने के कारण राजामौली ने राम्या कृष्णन को लेना ठीक समझा।

[amazon_link asins=’B0169TSXTK,B07H8JVRWT,B072ZX6GHP’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’0c6c6145-b8de-11e8-bff0-97b7bf8ec80b’]

शिवगामी के रोल के लिए पहले श्रीदेवी से बात की गई थी लेकिन ज्यादा पैसे मांगने की वजह से राजामौली ने राम्या को साइन कर लिया। श्रीदेवी ने इस रोल के लिए 6 करोड़ रुपये मांगे थे यही नहीं श्रीदेवी ने 5 स्टार होटल के पूरे फ्लोर को उनके लिए बुक करने के लिए कहा था। फिल्म का बजट पहले से ही काफी ज्यादा था। ऐसे में राजामौली ने राम्या कृष्णन को लेना ज्यादा ठीक समझा।

पुणे महिला व बाल विकास आयुक्त पद पर डॉ यशोद