महाराष्ट्र में ओवैसी और प्रकाश आंबेडकर एक साथ

पुणे। समाचार ऑनलाइन

गांधी जयंती पर होगा गठबंधन का ऐलान

आनेवाले चुनावों में अपना कद बढ़ाने और मजबूत बनाने की कवायद में जुटी एमआईएम और भारिपा बहुजन महासंघ ने महाराष्ट्र में गठबंधन के संकेत दिए हैं। इसके लिए पुणे में भारिपा के अध्यक्ष प्रकाश आंबेडकर के निवास स्थान पर दोनों पार्टियों के नेताओं की बैठकों का दौर चला है। 2 अक्टूबर गांधी जयंती पर औरंगाबाद के जबिंदा लॉन्स पर दोनों पार्टियों की संयुक्त सभा होगी और इसी सभा में गठबंधन की घोषणा की जाएगी।

[amazon_link asins=’B01HQ4O058,B07B8PCNYM’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’21c73a96-b8e0-11e8-a2c9-21db0574c2c3′]

इस बारे में जानकारी देते हुए एमआईएम के विधायक इम्तियाज जलील ने बताया कि, एमआईएम और भारिपा के बीच गठबंधन तय हो गया है। दोनों पार्टियां महाराष्ट्र में लोकसभा और विधानसभा चुनाव एकसाथ मिलकर लड़ेगी। अहमदनगर मनपा चुनाव में इस गठबंधन की रिहर्सल होगी। 2 अक्टूबर को गठबंधन की घोषणा होगी, इससे पहले सुबह में प्रकाश आंबेडकर और एमआईएम के अध्यक्ष असुद्दीन ओवैसी की बैठक होगी।

गोवा में बनेंगे नए मुख्यमंत्री !

[amazon_link asins=’B078V8DGP4,B07H1JTS76′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’28ca9417-b8e0-11e8-a994-a50612d348e6′]
एमआईएम और भारिपा गठबंधन का नेतृत्व प्रकाश आंबेडकर ही करेंगे। इसके जरिए राज्य में दलित और मुस्लिम वोटों के विभाजन को रोकने की कोशिश की जायेगी। कांग्रेस से समेत अन्य सियासी दलों को इस गठबंधन से नुकसान होगा, यह तय माना जा रहा है। गौरतलब हो कि, एमआईएम के महाराष्ट्र में दो विधायक हैं और औरंगाबाद मनपा में पार्टी के 25 नगरसेवक चुनाव जीते हैं। मुस्लिम युवाओं का एमआईएम की ओर काफी आकर्षक है, ओवैसी की सभाओं उमड़ने वाली भीड़ से इसका अंदाजा लगाया जा सकता है।