पठानकोट से डलहौजी जा रही बस 250 फ़ीट  गहरी खाई में गिरी, 12 की मौत 26 घायल 

धर्मशाला : समाचार ऑनलाईन – पठानकोट से डलहौजी जा रही एक प्राइवेट बस नैनीखड़ के पास पंजपुला में करीब 250 फ़ीट गहरी खाई में जा गिरी। इस घटना में 12 यात्रियों के मौत की खबर है जबकि 26 यात्री जख्मी बताये जा रहे हैं । जख्मियों में कुछ की हालत गंभीर है । बताया जा रहा है कि बस में 40 यात्री सवार थे । घटना की जानकारी मिलने के बाद आसपास के लोगों और आर्मी की मदद से राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया है ।

पुलिस के मुताबिक बस में सवार 7 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पांच लोगों ने डलहौजी और बनीखेत के हॉस्पिटल में दम तोड़ दिया। चंबा की एसपी डॉ. मोनिका सिंह ने बताया कि अँधेरा होने की वजह से बचाव कार्यों में दिक्कतों का सामना करना पड़ा । घायलों को नजदीक के हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है । पुलिस के मुताबिक यह बस पठानकोट से सुबह करीब 4.30 बजे डलहौजी के लिए रवाना हुई थी ।

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर  ने हादसे पर दुःख जताते हुए स्थानीय प्रशासन को तत्काल राहत अभियान सुनिश्ति करने कर घटना के पीड़ितों को हर संभव सहायता देने का निर्देश दिया है । सीएम ने कहा कि राज्य दुःख की इस  घड़ी में हादसे के शिकार हुए लोगों के परिजनों के साथ है ।