भोपाल सीट से प्रज्ञा ठाकुर ने अपना नामांकन वापस लिया, भाजपा को मिली राहत 

भोपाल : समाचार ऑनलाईन – मध्य प्रदेश के भोपाल लोकसभा सीट से पांच लोगों ने अपनी उम्मीदवारी पीछे ले ली है। इसमें प्रज्ञा ठाकुर का भी नाम शामिल है । लेकिन उम्मीदवारी वापस लेने वाली यह प्रज्ञा ठाकुर भाजपा की प्रज्ञा ठाकुर नहीं बल्कि एक निर्दलीय उम्मीदवार प्रज्ञा ठाकुर है । साध्वी प्रज्ञा ठाकुर दवारा उन्हें मना लेने के बाद उन्होंने साध्वी को अपना समर्थन देते हुए अपना नामांकन वापस ले लिया है ।

भाजपा ने साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को टिकट थमा कर भोपाल लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में उतारा है । इस सीट से निर्दलीय उम्म्मीदवार  के रूप में प्रज्ञा ठाकुर नाम की एक महिला ने भी नामांकन दाखिल किया था । एक ही नाम के दो उम्मीदवार होने से मतदाताओं में भ्रम पैदा होने का डर  भाजपा को सता रहा था ।

इस भ्रम को दूर करने के लिए खुद साध्वी ने प्रज्ञा ठाकुर से मुलाकात करके खुद के खिलाफ चुनाव नहीं लड़ने की अपील की थी । साध्वी दवारा की गई विनती को स्वीकार करते हुए निर्दलीय उम्मीदवार प्रज्ञा ठाकुर ने चुनाव मैदान से अपना नाम वापस ले लिया है और उन्होंने साध्वी को समर्थन देने की घोषणा की है ।